Maharashtra: ‘आपके पास अगर वोट है तो मेरे पास फंड’, चुनाव प्रचार में बोले डिप्टी CM अजित पवार

Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक रैली के दौरान कहा कि आपके पास अगर वोट है तो मेरे पास फंड. विपक्ष ने इस पर आपत्ति जताई है. विपक्ष का कहना है कि पवार वोटरों को धमका रहे हैं.

Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक रैली के दौरान कहा कि आपके पास अगर वोट है तो मेरे पास फंड. विपक्ष ने इस पर आपत्ति जताई है. विपक्ष का कहना है कि पवार वोटरों को धमका रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Ajit Pawar

Ajit Pawar

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का एक बयान सामने आया है, जिससे सियासत तेज हो गई है. दरअसल, मालेगांव में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करते हुए अजित पवार ने वोटर्स से कहा कि आपके पास अगर वोट है तो मेरे पास फंड है. उन्होंने कहा कि अगर वे उनकी पार्टी के कैंडिडेट्स को चुनेंगे तो वे शहर में फंड की कोई कमी नहीं होने देंगे. लेकिन अगर वे उन्हें रिजेक्टर करेंगे तो वे भी उन्हें रिजेक्ट कर देंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि आपके पास अगर वोट है तो मेरे पास फंड. 

Advertisment

विपक्ष ने साधा निशाना

पवार के इस बयान से महाराष्ट्र का सियासी पारा बढ़ गया है. विपक्ष ने चुनाव आयोग से इस ओर ध्यान देने के लिए कहा है. विपक्ष भी उनके ऊपर हमलावर है. शिवसेना (उद्धव गुट) नेता अंबादास दानवे ने अजित पवार पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फंड आम लोगों के टैक्स से आता है न कि अजित के घर से. पवार जैसे नेता वोटरों को धमकी दे रहे हैं तो चुनाव आयोग क्या कर रहा है. 

दो दिसंबर को होने हैं नगर पंचायत चुनाव 

बता दें, दो दिसंबर में महाराष्ट्र में नगर पंचायत चुनाव होने वाले है. एनसीपी (अजित पवार) और भाजपा ने मालेगांव में गठबंधन किया. मालेगांव बारामती जिले का इलाका है और बारामती को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है. यहां पवार परिवार की लंबे वक्त से राजनीतिक साख है. 

धाराशिव में कहा था- क्या हम कंचे खेलने आए हैं

इससे पहले 26 सितंबर को भी अजित पवार ने ऐसा ही एक बयान दिया था. दरअसल, मराठवाड़ा के धाराशिव में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे पवार ने किसानों से बातचीत की. इस दौरान, वे कर्जमाफी की मांग कर रहे किसानों पर गुस्सा हो गए. उन्होंने एक किसान पर गुस्सा होते हुए कहा कि इसे मुख्यमंत्री बना दो, तुम्हें क्या लगता है हम यहां कंचे खेलने आएं हैं.  

Ajit Pawar maharashtra
Advertisment