Karnataka: ‘हम सबको आलाकमान की बात माननी होगी’, मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के बाद बोले CM सिद्धारमैया

Karnataka: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने के बाद कहा कि हमारे बीच लीडरशिप बदलने की बात पर कोई चर्चा नहीं हुई है. दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को बेंगलुरू के दौरे पर थे. पढ़ें पूरी खबर...

Karnataka: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने के बाद कहा कि हमारे बीच लीडरशिप बदलने की बात पर कोई चर्चा नहीं हुई है. दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को बेंगलुरू के दौरे पर थे. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Karnataka CM Siddaramaiah Says no leadership talks with Mallikarjun Kharge

PC: X@Siddaramaiah

कर्नाटक में आए दिन मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें लगती रहती है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस बीच शनिवार को बेंगलुरू आए. उन्होंने इस दौरान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद सियायी हलकों में फिर से चर्चाएं शुरू हो गईं कि आलाकमान कर्नाटक में नेतृत्व बदल सकता है. 

Advertisment

सियासी अटकलों को सिद्धारमैया ने खारिज किया

सियासी अटकलों को सिद्धारमैया ने थोड़ी देर में खारिज कर दिया. मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि हमारे बीच, संगठन, निकाय चुनाव और जिला पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई. कैबिनेट के बारे में कोई भी बात नहीं हुई है. नेतृत्व बदलने वाली बातें सिर्फ अटकलें हैं, जो सिर्फ मीडिया द्वारा बनाई गई है.

हाईकमान की बात हम सबको मानना होगा

सिद्धारमैया ने कहा कि हाईकमान जो भी कहेगा, हम सब उसको मानेंगे. फिर चाहे में हूं या फिर डीके शिवकुमार, हम सभी को मानना होगा. जल्द ही जो भी फैसला होगा, मैं भी उसे मानूंगा. 

Karnataka CM Siddaramaiah
Advertisment