/newsnation/media/media_files/2025/08/26/rain-alert-26-august-2025-08-26-08-13-08.jpg)
दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)
Weather Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर देश के अधिकांश हिस्सों में दिखाई दे रहा है. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. मंगलवार सुबह भी कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.
कई राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जिसके चलते मौसम विभाग जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, कोंकण और गुजरात के कई जिलों में बिजली गिरने और बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार (26 अगस्त) से शुक्रवार तक दिल्ली और उससे सटे दक्षिण-पूर्व हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी और पूर्वी ओडिशा में घने बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कई इलाकों में हल्की तो कहीं भारी बारिश होने का भी अनुमान है. वहीं दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
पंजाब और हिमाचल के लिए जारी किया रेड अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए हिमाचल प्रदेश के चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि पंजाब के लुधियाना, संगरूर, बरनाला और मनसा में भी बिजली गरज और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार से गुरुवार तक मुंबई में कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं ठाणे में तीन दिन तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. जबकि पुणे में अगले तीन दिनों तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं राजधानी दिल्ली में अगले चार दिनों तक बारिश का अनुमान है. उधर राजस्थान के भी कई इलाकों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि दर्जनभर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Indian Navy: भारत की समुद्र में बढ़ने जा रही है ताकत, आज नौसेना में शामिल होंगे युद्धपोत उदयगिरि और हिमगिरि
ये भी पढ़ें: Tariff Row: अमेरिका ने जारी की भारत पर लगने वाले एक्स्ट्रा टैरिफ की अधिसूचना, कल से 50 प्रतिशत हो जाएगा आयात शुल्क