Weather Update: पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला जारी, दिल्ली समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 27 August

कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून जमकर कहर बरपा रहा है. पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं और लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. जबकि कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

Advertisment

जम्मू में भूस्खलन के चलते रोकी गई माता वैष्णो देवी यात्रा

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते बीते दिन जम्मू में भारी भूस्खलन हुआ. जिसमें अब तक 30 लोगों के मारे जाने की खबर है. भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका के चलते फिलहार माता वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रशासन लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बुधवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जबकि पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल और ओड‍िशा में भारी बारिश की आशंका है. उधर बिहार, झारखंड में बुधवार को कुछ जिलों में हल्की से मध्‍यम बारिश होने की आशंका है.

दिल्ली में उफान पर यमुना, बारिश की आशंका

वहीं राजधानी दिल्ली में यमुना उफान पर है. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते दिल्ली में यमुना का जलस्‍तर 204 मीटर के पार निकल गया है. जो यमुना का चेतावनी बिंद है. आने वाले दिनों में अगर यमुना का जलस्तर 206 मीटर पहुंचा तो निचले इलाकों को तुरंत लोगों को हटाना पड़ेगा. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्‍ली-एनसीआर में बुधवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की तो कहीं भारी बारिश की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इस पूरे सप्‍ताह दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आशंका जताई है.

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. उधर ओडिशा, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कुछ इलाकों में, मराठवाड़ा, गुजरात, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

जबकि इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, यूपी के कुछ जिलों, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिमी राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश की संभव है.

ये भी पढ़ें: US Tariff: भारत पर लागू हुआ 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ, इन वस्तुओं के निर्यात पर पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: वैष्णो देवी में हुए लैंडस्लाइड में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत, डोडा में चार लोगों की गई जान

weather update today Weather Update today weather update imd Rain Forecast Rain alert
Advertisment