/newsnation/media/media_files/2025/08/27/us-tariff-on-india-donald-trump-2025-08-27-06-27-08.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@realDonaldTrump)
US Tariff on India: अमेरिका का 50 फीसदी टैरिफ बुधवार से भारत पर लागू हो गया. इसे लेकर अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. ट्रंप के इस भारी भरकम टैरिफ का असर भारत के कई उत्पादों पर देखने को मिल सकता है. जिससे भारत के 48 अरब डॉलर के निर्यात पर सीधा असर पड़ने की संभावना है. ट्रंप प्रशासन की ओर से इस बारे में जारी किए गए आदेश के मुताबिक, 25 प्रतिशत टैरिफ 7 अगस्त को लागू हुआ था, जबकि बाकी 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया.
रूस से तेल खरीद जारी रखने पर लगाया टैरिफ
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था. जो बुधवार यानी 27 अगस्त से लागू हो गया. इसी के साथ भारत पर कुल अमेरिकी टैरिफ की दर 50 प्रतिशत हो गई. अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ के चलते कपड़ा, परिधान, रत्न एवं आभूषण, झींगा चमड़ा और जूते, पशु उत्पाद का निर्यात प्रभावित होने की संभावना है.
जानें कितना और क्यों लगाया अमेरिका ने भारत पर टैरिफ
27 अगस्त यानी बुधवार आधी रात से भारत से अमेरिका में निर्यात होने वाले चुनिंदा उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया. इसमें 25 फीसदी टैरिफ 7 अगस्त 2025 को ही लागू हो गया था, जबकि बाकी 25 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त 2025 की आधी रात से लागू हो गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ सिर्फ इसलिए लगाया है क्योंकि भारत रूस से तेल खरीदता है. इसे लेकर ट्रंप प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया. जिसमें भारत को पूरी तरह से केंद्र में रखा गया है. बल्कि चीन का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है. हालांकि चीन ही सबसे ज्यादा रूस से तेल खरीदता है.
अमेरिकी टैरिफ का इन चीजों पर पड़ेगा असर
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का असर भारत से अमेरिका के लिए निर्यात किए जाने वाले कई सामानों पर देखने को मिल सकता है. इनमें कपड़ा, परिधान, रत्न और आभूषण के अलावा झींगा, चमड़ा और जूते, पशु उत्पाद, रसायन तथा विद्युत एवं यांत्रिक मशीनरी शामिल हैं. हालांकि इस टैरिफ से फार्मास्यूटिकल्स, ऊर्जा उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक सामान को बाहर रखा गया है. यही नहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ की वजह से रत्न-आभूषण, वस्त्र-परिधान, मशीनरी, चमड़ा और रसायन से जुड़े उद्योगों पर भारी असर पड़ने की संभावना है. इन वस्तुओं का उत्पादन कम होने से इन उद्योगों में नौकरियों पर भी संकट आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: UP Weather: अगले 3 दिन नहीं होगी भारी बारिश, सताएगी उमस और गर्मी
ये भी पढ़ें: “मैग्नेट दो, नहीं तो 200% टैरिफ लगेगा”, प्रेसिडेंट ट्रंप ने चीन को दी खुली धमकी