Weather Update: दिल्ली से लेकर बिहार तक कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ बना हुआ है. शुक्रवार को राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में दिनभर धूप निकलती रही. लेकिन शनिवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ बना हुआ है. शुक्रवार को राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में दिनभर धूप निकलती रही. लेकिन शनिवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 30 August 2025

देश के कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश Photograph: (Social Media)

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून अब भी सक्रिय बना हुआ है. जिसके चलते बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने शनिवार को भी देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार (30 अगस्त) को यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है. जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है. उधर पहाड़ों पर बारिश का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से आए दिन बादल फटने की खबरें आ रही है. जिससे तीनों राज्यों में हालात बेहद खराब हैं.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Advertisment

सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली-एनसीआर के मौसम के बारे में. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को पूर्वी दिल्ली के अलावा मध्य दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली और शाहदरा में भारी बारिश होने की आशंका है. जिसके लिए विभाग ने इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. जबकि राजधानी के अन्य हिस्सों में दिनभर बूंदाबांदी होने की संभावना है.

यूपी के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

वहीं उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में शनिवार को झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 30 अगस्त को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल भारी बारिश के चलते यूपी के लगभग डेढ़ दर्जन जिले बाढ़ की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, मेरठ, गोंडा, बरेली, और कानपुर में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके लिए इन जिनों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

बिहार, एमपी समेत अन्य राज्यों के मौसम का हाल

वहीं बिहार में भी शनिवार को कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को बिहार के पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिलों के साथ गोपालगंज और भागलपुर भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान यहां बिजली गिरने और वज्रपात की आशंका भी जताई गई है. राजधानी पटना, गया, दरभंगा और भागलपुर में भी शनिवार को तेज बारिश की आशंका है. वहीं मध्य प्रदेश के धार, खरगोन, बेतुल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, हर्दा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा बुरहानपुर जिलों में भी 30 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. उधर राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर और अलवर में भी झमाझम बारिश होगी.

ये भी पढ़ें: Tariff Row: ट्रंप के टैरिफ को अमेरिका की अदालत ने कहा अवैध, कहा- ये कानूनों के अनुसार नहीं

ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में मानसून की हुई वापसी, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

imd Delhi Rain Alert Heavy Rain Alert Rain alert Bihar Train Alert today weather update weather update today Weather Update
Advertisment