Weather Update: दिल्ली-NCR में निकलेगी धूप तो देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के उत्तरी इलाकों से मानसून की विदाई हो गई है. जिसके चलते पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है और लोग अब उमस भरी गर्मी से परेशान है. इस बीच मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के उत्तरी इलाकों से मानसून की विदाई हो गई है. जिसके चलते पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है और लोग अब उमस भरी गर्मी से परेशान है. इस बीच मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 26 Sep

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों से मानसून की विदाई हो चुकी है. इसके साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी सताने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने दक्षिण भारत समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली वालों  को अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं दिल्ली से सटे पश्चिमी यूपी के इलाकों में भी लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहेंगे. उधर बिहार के कई जिलों में बारिश होने की आशंका है. पहाड़ों पर भी लोग उमस भरी गर्मी झेल रहे हैं.

Advertisment

दिल्ली में जारी रहेगा गर्मी का सितम

दिल्ली-एनसीआर से मानसून की विदाई हो चुकी है. सितंबर का महीना भी खत्म होने वाला है लेकिन लोग गर्मी से बेहाल हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से शाम तक तेज धूप निकल रही है. जिससे लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक राजधानी में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उसके बाद 28 से 30 तक सितंबर तक दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तापमान में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

यूपी और बिहार के बदलेगा मौसम का मिजाज

वहीं पश्चिमी यूपी में एक बार फिर से मौसम बदल सकता है. फिलहाल यहां गर्मी का सितम जारी है. आईएमडी ने शुक्रवार को पश्चिमी यूपी को ग्रीन जोन में रखा हुआ है. यानी यहां अभी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि बिहार में इसके विपरीत असर देखने को मिलेगा. बिहार में मानसून की विदाई के पहले कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को पटना, गयाजी समेत दक्षिण बिहार के सभी 19 ज़िलों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान बिहार के अधिकांश इलाकों में 50  किमी प्रति  घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही हल्की बारिश होने की आशंका है.

देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में इनदिनों तेज धूप निकल रही है.  हालांकि ऊंचे पहाड़ों पर अभी हालात सामान्य बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार तक कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. उधर महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और गुजरात में 26 सितंबर से  1 अक्टूबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

जबकि मराठवाड़ा में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश हो  सकती है. उधर सौराष्ट्र और कच्छ में भी रविवार से मंगलवार तक भारी बारिश की आशंका है. कोंकण, गोवा, पश्चिमी घाट, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, माहे, यानम, आंध्र प्रदेश, यानम, उत्तर कर्नाटक, दक्षिणी कर्नाटक, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी अलग-अलग दिन कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Sonam Wangchuk News: NGO की विदेशी फंडिंग रद्द होने के बाद सोनम वांगचुक पर ED और CBI की कार्रवाई

ये भी पढ़ें: PM Modi: बिहार की 75 लाख महिलाओं को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, पीएम मोदी करेंगे ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ

weather update today Weather Update today weather update Rain Forecast Rain alert Heavy Rain Alert
Advertisment