Weather Update: दिल्ली-NCR, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Weather Update: पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert

कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिससे पहाड़ों पर भूस्खलन और बाढ़ ने तबाही मचा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को भी देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आईएमडी ने उत्तराखंड के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि यूपी और बिहार में मौसम के सामान्य रहने की संभावना है. जबकि देश के बाकी हिस्सों में गुरुवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Advertisment

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में अगले 10 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. यानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सितंबर के पहले सप्ताह में भी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. जिससे तापमान में गिरावट बनी रहेगी. गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार यानी 28 अगस्त को देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. इस दौरान मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाकों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ और सिक्किम में हल्की से भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. जबकि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के तटीय और अंदरूनी इलाकों में भी गुरुवार को भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान इन राज्यों में गरज और बिजली गिरने की घटनाएं होने की आशंका बनी हुई है. ऐसे में विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश की आशंका

उधर गुरुवार को मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों के साथ उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पश्चिमी राजस्थान में गरज-चमक  के साथ बारिश होने की आशंका है. जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने सकती है. वहीं बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम

अगर बात करें यूपी और बिहार की तो यहां भी मानसून सक्रिय बना हुआ है. हालांकि दोनों राज्यों में भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिससे तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा. इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए इस्राइल ने शुरू किया ऑपरेशन, आतंकी हमास के शस्त्रागार को भारी नुकसान

ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी भुस्खलन में मारे श्रद्धालुओं के प्रति CM योगी ने जताया दुख, मृतक आश्रितों की आर्थिक मदद का किया एलान

imd Delhi Rain Alert Heavy Rain Alert Rain alert Delhi Weather weather update today Weather Update
Advertisment