Weather Update: राजस्थान-पंजाब में बारिश की संभावना, हिमाचल-उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हो सकती है बर्फबारी और बरसात

Weather Update: जम्मू कश्मीर में अगले 24 घंटे से बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है. आगे भी इसकी उम्मीद है. हिमाचल और उत्तराखंड के भी हालत ऐसे ही हैं. पंजाब और राजस्थान में भी बारिश की संभावना है.

Weather Update: जम्मू कश्मीर में अगले 24 घंटे से बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है. आगे भी इसकी उम्मीद है. हिमाचल और उत्तराखंड के भी हालत ऐसे ही हैं. पंजाब और राजस्थान में भी बारिश की संभावना है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mausam Update

File Photo

Weather Update: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब और राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने करवट बदल ली है. पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी होने के कारण निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है. कई निचले इलाकों में तो बारिश भी शुरू हो गई है. बर्फबारी और बारिश के चलते कश्मीर का तापमान फिर से गिर गया. बर्फबारी के कारण बांडीपुर-गुरेज और पवाड़ा-करनाह रोड को बंद करना पड़ गया. 

जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम 

Advertisment

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के अंदर अधिकतर इलाकों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला बना रहा. उत्तराखंड में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ और इस वजह से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई. निचले इलाकों में भी हल्की-हल्की बारिश हो रही है. 

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम 

उत्तराखंड के अधिकतम इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए दी है. शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतम इलाकों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 

हिमाचल के रोहतांग सहित अन्य ऊंचे क्षेत्रों में तीन फीट से अधिक बर्फबारी हुई. लाहौल स्पीती में भी भारी बर्फबारी हुई, जिस वजह से आवाजाही बधित हो गई. मनाली में भी बर्फ के फाहे गिरे, जबकि प्रदेश के निचले क्षेत्र में बारिश हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए शीतलहर और अगले तीन दिनों के लिए कांगड़ा, कल्लू और चंबा जिलों के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.  

पंजाब में कैसा रहेगा मौसम 

पंजाब के कई इलाकों में दो दिनों से बूंदाबादी और हल्की बारिश हो रही है. होशियारपुर, गुरदासपुर, अमृतसर, पटियाला, चंडीगढ़, फरीदकोट, पठानकोट और बठिंडा में बूंदाबादी और हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि गुरुवार और शुक्रवार को पंजाब के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. हालांकि, कुछ जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड से भी हवा चल सकती है. कुछ इलाकों में सामान्य से लेकर मध्यम बारिश तो कुछ इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग की मानें तो नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में 27 फरवरी से एक मार्च के बीच हल्की बारिश हो सकती है. बाकी इलाकों में मौसम ठंडा बना रहने की उम्मीद है.

Weather Update Weather News
Advertisment