Weather Update: दिल्ली पहुंचने वाला है मानसून, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में दक्षिण पश्चिम मानसून एक महीने पहले ही पहुंच गया था, जो अब तेजी से देश के बारी राज्यों की ओर बढ़ रहा है. राजधानी दिल्ली में भी मानसून दस्तक देने वाला है.

Weather Update: केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में दक्षिण पश्चिम मानसून एक महीने पहले ही पहुंच गया था, जो अब तेजी से देश के बारी राज्यों की ओर बढ़ रहा है. राजधानी दिल्ली में भी मानसून दस्तक देने वाला है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert Today 21 June

दिल्ली पहुंचने वाला है मानसून Photograph: (Social Media)

Weather Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है और अब ये तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजधानी दिल्ली में भी मानसून की एंट्री होने वाली है. एक या दो दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में भी मानसून पहुंच जाएगा. उसके बाद यहां भी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. सामान्य तौर पर दिल्ली में मानसून का आगमन 26-27 जून तक होता है लेकिन इस बार ये चार-पांच दिन पहले यहां पहुंच सकता है. उधर दक्षिणी राज्यों के साथ मध्य भारत में भी मानसूनी बारिश शुरू हो गई है.

Advertisment

यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

उधर राजस्थान में भी मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसके बाद दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी मानसून पहुंचने वाला है. दक्षिणी और पूर्वोत्तर के राज्यों के अलावा अब तक बिहार, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में शनिवार (21 जून) को बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कई राज्यों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बिहार के 38 जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है. जबकि मध्य प्रदेश के 55 जिलों में शनिवार को झमाझम बारिश होगी. इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्य असम और मेघालय में भी बारिश से अति भारी बारिश हो सकती है.

वहीं नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी 21 जून को भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं देश के अधिकांश पश्चिमी और मध्य भारत, पूर्वी और तटीय भारत के लिए शनिवार को यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. उधर तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु उमस भरा मौसम रहेगा.

ये भी पढ़ें: खामेनेई का अब तक का सबसे बड़ा ऐलान! ईरान का असली हमला अभी बाकी है

ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2025: शिल्पा से लेकर करीना तक, योग में माहिर हैं ये हसीनाएं, फिगर को ऐसे करती हैं मेंटेन

weather update today Weather Update today weather update imd delhi rain Rain alert Monsoon 2025
      
Advertisment