International Yoga Day 2025: शिल्पा से लेकर करीना तक, योग में माहिर हैं ये हसीनाएं, फिगर को ऐसे करती हैं मेंटेन

International Yoga Day 2025 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस खुद को फिट रखने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट के अलावा योग भी करती हैं. ऐसे में योग दिवस के मौके पर जानते हैं उन हसीनाओं के बारे में जो योग में माहिर हैं.

International Yoga Day 2025 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस खुद को फिट रखने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट के अलावा योग भी करती हैं. ऐसे में योग दिवस के मौके पर जानते हैं उन हसीनाओं के बारे में जो योग में माहिर हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
actress yoga

International Yoga Day 2025

International Yoga Day 2025: दुनियाभर में हर साल 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.  इस दिन पार्क हों या ऑफिस, स्कूल हों या सोशल मीडिया, हर जगह लोग योगाभ्यास करते दिखते हैं. आम जनता से लेकर सेलिब्रिटिज भी योग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.  ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की उन हसीनाओं के बारे में बताएंगे, जो योग से खुद को फिट रखती हैं.

Advertisment

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का है. जो 50 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से यंगस्टार्स को टक्कर देती हैं. बता दें कि खुद को फिट रखने के लिए एक्ट्रेस हर दिन योग करती हैं. उनकी पतली कमर का राज भी योग ही है, जिसे वो हर ड्रेस के साथ फ्लॉन्ट करती हैं.

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर भी फिटनेस के लिए योग करती हैं. यही वजह हैं कि एक्ट्रेस दो बच्चों की मां होकर भी काफी खूबसूरत दिखती हैं. एक्ट्रेस योग करते हुए आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा करीना खुद को फिट रखने के लिए डाइट और जिम भी फॉलो करती है. 

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

योग करने की लिस्ट में बॉलीवुड की हसीना मलाइका अरोड़ा का नाम कैसे भूला जा सकता है. एक्ट्रेस खुद को योग के जरिए ही फिट रखती हैं. एक्ट्रेस अक्सर योग करते हुए अपने फैंस के साथ फोटोज, वीडियो शेयर करती हैं और 51 की उम्र में भी खुद को अच्छे से मेंटेन रखती हैं.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

एक्ट्रेस आलिया भटट् भी हेल्दी फिटनेस के लिए योग करती हैं. योग की मदद से ही एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के बाद अपना वजन घटाया था. तब हसीना ने योग करते हुए अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो भी शेयर की थी. 

समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

साउथ की हसीना समांथा रुथ प्रभु भी अपनी फिटनेस का  बेहद ध्यान रखती हैं. चेहरे पर चमक लाने के लिए एक्ट्रेस डेली योग करती हैं. वो फैंस के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करती हैं.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में कमबैक को तैयार गोविंदा? एक्टर के नए लुक ने फैंस के बीच खड़े किए कई सवाल

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi international-yoga-day latest entertainment news latest news in Hindi shilpa shetty bollywood International Yoga Day International yoga day news मनोरंजन न्यूज़ International Yoga Day 2025
      
Advertisment