/newsnation/media/media_files/2025/09/25/rain-alert-in-up-bihar-2025-09-25-09-09-18.jpg)
यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)
Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर थम गया है. लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. वहीं दिल्ली एनसीआर में भी पिछले कई दिनों से तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. उधर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
दिल्ली-एनसीआर में हुई मानसून की विदाई
मौसम विभाग की मानें को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों से अब मानसून की वापसी हो चुकी है. जिसकी वजह से राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है और लोग अब उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. दिल्ली-एनसीआर में हर दिन तेज धूप निकल रही है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 27 सितंबर यानी शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से बादल छा सकते हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है.
यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान
वहीं यूपी से भी मानसून की वापस लगभग हो चुकी है. क्योंकि पिछले कई दिनों से राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश नहीं हुई है. जिससे लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में दिन में गर्मी तो शाम के समय उमस बढ़ गई है. हालांकि गुरुवार को राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. वहीं अब राज्य में आने वाले दिनों में कहीं भी भारी बारिश की की संभावना नहीं है.
जानें कहां-कहां हो सकती है बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, गुरुवार को पूर्वोत्तर के ज्यादातर राज्यों में हल्की बारिश का अनुमान है. जबकि, बिहार, उत्तराखंड, यूपी के तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. जबकि, तेलंगाना, दक्षिण गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, दक्षिण मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
वहीं ओडिशा, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कहीं हल्की से मध्यम, तो कहीं भारी बारिश का अनुमान है. उधर उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: UP News: मथुरा-वृंदावन का दौरा करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ट्रेन से पहुंचेगी कृष्ण जी की नगरी
ये भी पढ़ें: Typhoon Ragasa: टाइफून रागासा ने चीन समेत इन देशों में मचाई तबाही, ताइवान में 17 लोगों की मौत