Weather Update: देश के अधिकांश राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कुछ राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो कहीं-कहीं जलभराव से लोग परेशान हैं. राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी बीते दिन जमकर बारिश हुई. जिसके चलते लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार (29 जुलाई) को भी दिल्ली समेत कई राज्यों में जमकर बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से अगले तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
जानें बिहार के मौसम का हाल
वहीं बिहार के भी कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान राजधानी पटना के अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, सारण, बेगूसराय और नालंदा में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.
मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका
उधर मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में भी मंगलवार को जबरदस्त बारिश की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुरैना, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, विदिशा और रायसेन समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
पहाड़ी राज्यों में होगी झमाझम बारिश
वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने राज्य के पांच जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राजधानी शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति में बारिश होने की आशंका है. जबकि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का अनुमान है. वहीं देश के पश्चिमी राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है. राजस्थान के भी कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी ने मंगलवार को राज्यके भरतपुर, करौली, धौलपुर और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: भारत-पाक सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं: विदेश मंत्री जयशंकर
ये भी पढ़ें: केरल की नर्स निमिषा प्रिया को अब नहीं लगेगी फांसी, यमन में रद्द की गई मौत की सजा, ऐसे मिला जीवनदान