/newsnation/media/media_files/2025/07/28/s-jaishankar-2025-07-28-19-20-24.jpg)
Monsoon Session Live Update: (social media)
Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का सोमवार को छठा दिन है. ऐसे में सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हुई. 16 घंटे तक चलने वाली इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. आपको बता दें कि विपक्ष मानसून सत्र की शुरुआत से ही ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार हंगामा करता रहा है. इसके चलते मानसून सत्र के पहले पांच दिनों में दोनों सदनों की कार्यवाही ज्यादातर समय के लिए स्थगित ही रही है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत से पहले इससे जुड़े सभी अहम दस्तावेज संसद में रखे गए.
इस दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने लोकसभा में विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया. लोकसभा में उन्होंने साफ किया कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान पर भारत के जवाबी हमलों के बाद कई फोन कॉल आए, जिससे संकेत मिलते थे कि पाकिसतान अब हार मान चुका है. हालांकि, भारत ने साफ किया कि ऐसा कोई भी अनुरोध पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) की ओर से औपचारिक रूप से आना चाहिए. ऐसे में हमने पाकिस्तान की ओर से गुहार लगाए जाने के बाद ही अपनी कार्रवाई पर पाबंदी लगाई.
सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद एक स्पष्ट और मजबूत और दृढ़ संदेश भेजना जरूरी था. हमारी धैर्य की सीमाएं पार की गई. सीमा लांघ गई थी.हमें यह स्पष्ट करना था कि इसके गंभीर परिणाम होंगे.
Monsoon session of Parliament | Defence Minister Rajnath Singh will address the Lok Sabha at around 12 pm today pic.twitter.com/h95Ddi6TbT
— ANI (@ANI) July 28, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार ने की बड़ी तैयारी
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार ने बड़ी तैयारी की . जिसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई दौर की अहम बैठकें की हैं. इन बैठकों के दौरान बहस के हर पहलू पर सरकार की तरफ से जवाब देने की योजना बनाई गई है.
विपक्ष ने भी बनाई रणनीति
वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने भी ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई. सोमवार को बहस से पहले विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई गई . इस बैठक में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सांसद उपस्थित हुए. बता दें कि सांसद का मानसून सत्र 21 जुलाई यानी पिछले सोमवार को शुरू हुआ था. जो 21 अगस्त तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से लेकर बिहार तक कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें: Border News: बांग्लादेश से आए अवैध लोगों की इस तरह से होगी पहचान, सीमा पर किए गए दो खास उपाय
-
Jul 29, 2025 00:21 IST
क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाजत नहीं देती: ओवैसी
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारतीय सेना ने बहादुरी के साथ पाकिस्तान को जवाब दिया. सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह कर दिया. सरकार ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. हमें भारतीय सेना पर गर्व है. उन्होंने कहा कि भारत को कमजोर करना पाकिस्तान का मकसद है. मगर पहलगाम हमले का जिम्मेदार कौन है? असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में कहा कि क्या आपकी अंतरात्मा आपको बैसारन में मारे गए लोगों के परिवार वालों से भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए कहने की इजाजत देती है?
हम पाकिस्तान का 80 फीसदी पानी रोक रहे हैं. ये कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे. क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाजत नहीं देती. ओवैसी ने कहा कि क्या इस सरकार में इतनी हिम्मत है कि वो 25 मृतकों को बुलाकर कहे कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास 7.5 लाख सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बल हैं. ये चार चूहे कहां से घुस आए और हमारे भारतीय नागरिकों को मार डाला? जवाबदेही किस पर तय होगी?
-
Jul 28, 2025 21:10 IST
Operation Sindoor Sansad Live Updates: अब भारत डोज भेजेगा, डोज़ियर नहीं: अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की कार्रवाई की तारीफ की. उन्होंने कहा, अब भारत डोज भेजेगा, डोज़ियर नहीं. नया भारत अब सबूत नहीं आतंकियों के ताबूत भेजेगा. भाजपा सांसद ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने सबसे पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा. इसके बाद फिर उनके कपड़े उतरवाए और निर्ममता से उनकी हत्या कर डाली, मगर विपक्ष ने इस धार्मिक पहलू का जिक्र तक नहीं किया.
-
Jul 28, 2025 20:57 IST
दिल्ली दंगा: आरोपी तस्लीम अहमद को कड़कड़डूमा अदालत ने दी अंतरिम जमानत
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगों के पीछे बड़ी साजिश रचने के मामले में अरोपी तस्लीम अहमद को अंतरिम जमानत दी है। अदालत ने तस्लीम अहमद को उनकी बेटी की बीमारी के आधार पर 15 दिनों की अंतरिम जमानत दी.
-
Jul 28, 2025 20:54 IST
भारत-पाक सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं: जयशंकर
जयशंकर ने कहा- भारत-पाक सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है. जयशंकर ने कहा कि सीजफायर का ट्रेड से कोई संबंध नहीं है. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच 22 अप्रैल से लेकर 17 जून तक कोई बातचीत नहीं हुई.22 अप्रैल को ट्रंप ने पहलगाम हमले पर शोक जताने के लिए फोन किया. 17 जून को उन्होंने यह समझाने के लिए कॉल किया कि कनाडा में मुलाक़ात क्यों नहीं हो पाई. हमें 10 मई को अन्य देशों से फोन आए, जिनमें कहा गया कि पाकिस्तान सीज़फायर को लेकर तैयार है. हमने साफ़ कहा कि इस विषय में हमसे डीजीएमओ चैनल के माध्यम से अपील की जाएग. अमेरिका के साथ किसी बातचीत में कभी भी इसका व्यापार से कोई रिश्ता नहीं जोड़ा गया.
-
Jul 28, 2025 20:21 IST
आतंकवादियों को प्रॉक्सी की तरह ट्रीट नहीं किया जाएगा: विदेश मंत्री जयशंकर
पहला आतंकवादियों को प्रॉक्सी की तरह ट्रीट नहीं किया जाएगा. दूसरा सीमापारर आतंकवाद पर कार्रवाई होगी. दूसरा सीमापार आतंकवाद जवाबी कार्रवाई होगी. आतंक और बातचीत साथ साथ नहीं होने वाली है. चौथा न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं होगा. पांचवां खून और पानी एक साथ नहीं बेहने देंगे.
-
Jul 28, 2025 19:14 IST
Operation Sindoor Sansad Live Updates: 'मैं कल विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करूंगा', लोकसभा में बोले अमित शाह
जयशंकर के भाषण के बीच हंगाम कर रहे विपक्ष के सांसदों को गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, किसी के लिए भी बैठकर टिप्पणी करना बहुत आसान है, लेकिन उन्हें सच सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, आप विपक्ष के नेताओं को बहुत शालीनता से समझाएं कि उन्हें बैठकर ध्यान से सुनना चाहिए, नहीं तो भविष्य में अगर हमारे सदस्य उत्तेजित हो गए, तो हम उन्हे रोक नहीं सकेंगे। मैं कल विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करूंगा.
-
Jul 28, 2025 18:51 IST
ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, टीआरएफ का बचाव करने में लगा पाकिस्तान: एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम पाकिस्तान की परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकने वाले हैं. ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. टीआरएफ पर जयशंकर ने कहा, टीआरएफ ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी दो बार ली है. पाकिस्तान इससे इनकार करता है. टीआरएफ को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है. पाकिस्तान अभी भी टीआरएफ का बचाव करने में लगा है. भारत ये चाहता था कि यूएनबीएससी पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया जाए. यूएनएससी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदी की.
-
Jul 28, 2025 18:42 IST
इंदिरा को सब क्रेडिट देते हैं, लेकिन जगजीवन राम को क्यों भुलाया जाता है: शांभवी चौधरी
शांभवी चौधरी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कुछ सांसद कह रहे थे कि 1971 में इंदिरा गांधी ने ये किया, इंदिरा गांधी ने वो किया, लेकिन वो कभी भी 1971 का क्रेडिट बिहार के जगजीवन राम को नहीं दे सकते. वे तब के रक्षा मंत्री थे. बांग्लादेश ने उनको 1971 का वॉर हीरो घोषित किया, लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें कभी भी रिकॉग्नाइज नहीं करने वाली.
-
Jul 28, 2025 18:27 IST
Operation Sindoor Sansad Live Updates: भारत दुश्मनों की चिता को जला देता है: शांभवी चौधरी
चिराग पासवान की पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान विपक्ष पर तीखे वार किए। उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई सुनाई. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर रामचरित मानस की चौपाई… बिनय न माने जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होई न प्रीति’ का उदाहरण है. आज का भारत दुश्मनों की चिता को जला देता है.
-
Jul 28, 2025 18:14 IST
Operation Sindoor Sansad Live Updates: पाकिस्तान ने हर बार आतंक का रास्ता अपनाया: बीजेपी सांसद जय पांडा
भाजपा सांसद जय पांडा ने कांग्रेस को जवाब दिया. उन्होंने कहा, बहुत से कदम उठाए जा रहे हैं. इनमें कई बार समझौतावादी रुख अपनाया गया. पानी से जुड़े समझौते, कब्जे की गई जमीन लौटाना और हजारों युद्धबंदियों को वापस करना जैसा कदम शामिल थे. मगर बदले में हमें और अधिक आतंकी हमले झेलने पड़े और अधिक भारतीयों की जान गई. ये सब पाकिस्तान की शह और प्रशिक्षण से हुआ. भारत ने हर बार शांति का हाथ बढ़ाया है. पाकिस्तान ने हर बार आतंक का रास्ता अपनाया. यही है सीमा पार आतंकवाद की सच्चाई. जय पांडा ने कहा, हमने पहले सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जवाब दिया. मगर वे नहीं माने. फिर हमने बालाकोट एयर स्ट्राइक की. ये एक ऐसा संदेश था जो आज तक कायम है. जो भारतीयों की हत्या करेगा, वह चैन की नीद नहीं सो सकेगा. सीमा पार,न ही अपने घर की सुरक्षा में. उन्हें खोजकर सजा जरूर दी जाएगी.
-
Jul 28, 2025 16:53 IST
Operation Sindoor Sansad Live Updates: पूरी पाकिस्तानी आर्मी बेहाल हो चुकी थी: जेडीयू सांसद ललन सिंह
जेडीयू सासंद ललन सिंह ने कहा, जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो आतंकी रो रहे थे कि काश मैं भी मर जाता. मेरा पूरा परिवार मार दिया गया। पूरी पाकिस्तानी आर्मी बेहाल हो चुकी थी. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, खुद को कुछ किया नहीं, जीरो बटा सन्नाटा और आप आज मोदी जी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ना सिखाएंगे.
-
Jul 28, 2025 16:12 IST
पीएम ने सीजफायर पर ट्रंप के बयान क्यों नहीं लगाई रोक: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सरकार से पूछा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार सीजफायर पर झूठ बोल रहे हैं तो पीएम ने उन्हें रोका क्यों नहीं। इसके लिए एक पोस्ट करके क्यों नहीं कहा कि आप गलत बोल रहे हैं. सरकार को बताना होगा कि यह कैसे हुआ. पहलगाम हमले पर सुरक्षा को लेकर सवाल करते हुए कहा कि CISF क्या कर रही थी? होम मिनिस्ट्री क्या कर रही थी? असफलता क्यों हुई?
-
Jul 28, 2025 15:45 IST
Operation Sindoor Sansad Live Updates:आतंकी क्यों नहीं गिरफ्तार किए गए: राजभर
सपा सांसद रामशंकर राजभर ने सरकार से पूछा कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किए गए. अब तक वह कैसे घूम रहे हैं. सीजफायर में अमेरिका की किसी तरह की भूमिका है या नहीं. इसके बारे में सरकार को जानकारी देनी चाहिए.
-
Jul 28, 2025 15:19 IST
ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकी नर्सरियों को खत्म करना था- राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session Live Update: लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमा पार करना या वहां के इलाके पर कब्जा करना नहीं था. ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने का उद्देश्य उन आतंकी नर्सरियों को खत्म करना था, जिन्हें पाकिस्तान ने कई वर्षों से पोषित किया था."
In Lok Sabha, Defence Minister Rajnath Singh says," Crossing the border or capturing territory there was not the objective of Operation Sindoor. The aim of launching Operation Sindoor was to eliminate those terror nurseries that Pakistan had nurtured for many years." pic.twitter.com/Bd4bDfu3DN
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 15:11 IST
'ऑपरेशन सिंदूर केवल रोका गया, खत्म नहीं हुआ', राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session Live Update: ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि, "10 मई को जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों पर जोरदार हमला किया, तो पाकिस्तान ने हार मान ली और युद्ध विराम की पेशकश की. यह प्रस्ताव इस शर्त के साथ स्वीकार किया गया कि यह ऑपरेशन सिंदूर केवल रोका गया है. अगर भविष्य में पाकिस्तान की ओर से कोई दुस्साहस होता है, तो यह ऑपरेशन फिर से शुरू किया जाएगा."
On Operation Sindoor, Defence Minister Rajnath Singh says," On 10th May, when the Indian Air Force struck hard at multiple airfields in Pakistan, Pakistan admitted defeat and offered to cease hostilities. This offer was accepted with the caveat that this Operation has only been… pic.twitter.com/gughoXFFcH
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 14:50 IST
पाकिस्तान हमारे किसी भी लक्ष्य को भेद नहीं सका- राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session Live Update: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी वायु रक्षा प्रणाली, काउंटर-ड्रोन प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से विफल कर दिया. पाकिस्तान हमारे किसी भी लक्ष्य को भेद नहीं सका और हमारी किसी भी महत्वपूर्ण संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा. हमारी सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य थी और हर हमले को विफल कर दिया गया."
During the debate in Lok Sabha on Operation Sindoor, Defence Minister Rajnath Singh says," I am proud to say that our Air Defence system, Counter-Drone system, and electronic equipment completely foiled this attack by Pakistan. Pakistan could not hit any of our targets, and none… pic.twitter.com/YSghJWOVoy
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 14:48 IST
किसी के दवाब में नहीं रोका गया ऑपरेशन सिंदूर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session Live Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि, "भारत ने अपनी कार्रवाई रोक दी क्योंकि पूर्वनिर्धारित राजनीतिक और सैन्य उद्देश्य पूरे हो गए थे. यह कहना कि किसी दबाव में यह ऑपरेशन रोका गया, निराधार और बिल्कुल गलत है. अपने राजनीतिक जीवन में मैंने हमेशा झूठ न बोलने की कोशिश की है."
#WATCH | Delhi | During debate in Lok Sabha on Operation Sindoor, Defence Minister Rajnath Singh says, "... India paused its action because the predecided political and military objectives were achieved. Saying that this operation was paused under any pressure is baseless and… pic.twitter.com/snWsl5JjDr
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 14:47 IST
पाकिस्तान के हमले को पूरी तरह से विफल कर दिया- राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session Live Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि, "एस-400, आकाश मिसाइल प्रणाली, वायु रक्षा बंदूकें बहुत उपयोगी साबित हुईं और पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से विफल कर दिया."
"S-400, Akash Missile system, Air Defence guns proved to be very useful and completely foiled this attack by Pakistan," says Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha pic.twitter.com/kNOkjFhrKG
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 14:44 IST
हमारी कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी- राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session Live Update: ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि, "हमारी कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी, न तो उकसावे वाली थी और न ही विस्तारवादी. फिर भी, 10 मई, 2025 को लगभग 1:30 बजे, पाकिस्तान ने मिसाइलों, ड्रोन, रॉकेट और अन्य लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करके भारत पर बड़े पैमाने पर हमला किया."
On Operation Sindoor, Defence Minister Rajnath Singh says, "Our actions were entirely in self-defence, neither provocative nor expansionist. Yet, on May 10, 2025, at approximately 1:30 AM, Pakistan launched a large-scale attack on India using missiles, drones, rockets, and other… pic.twitter.com/6CUXlcdg3x
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 14:41 IST
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दिया सख्त संदेश- रक्षा मंत्री
Parliament Monsoon Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में सोमवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत सेना ने सख्त संदेश दिया है. भारत आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है.
-
Jul 28, 2025 14:29 IST
सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को किया था तबाह- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बताया कि, ''हमारी सेनाओं ने अच्छी तरह से समन्वित हमले कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस सैन्य कार्रवाई में एक अनुमान के अनुसार करीब सौ से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, हैंडलर और सहयोगी मारे गए हैं. इनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से संबंधित थे. ये वही आतंकी संगठन हैं, जिन्हें पाकिस्तान की सेना और ISI का खुला समर्थन प्राप्त है.
-
Jul 28, 2025 14:27 IST
'ऑपरेशन सिंदूर से पहले सेना ने की थी रिसर्च,' लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री
Parliament Monsoon Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हमारी सेनाओं ने हर पहलू का गहराई से अध्ययन किया. हमारे पास कई विकल्प थे. लेकिन हमने उस विकल्प को चुना जिसमें, आतंकवादियों और उनके ठिकानों को अधिकतम नुकसान पहुंचाया जा सकता था और उससे पाकिस्तान के आम लोगों को कोई नुकसान ना हो.
-
Jul 28, 2025 14:20 IST
ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत कदम था- राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, 6-7 मई को भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम से एक ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया, यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि ये भारत की संप्रुभता, उसकी अस्मिता, नागरिकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और आतंकवाद के खिलाफ जरूरी और मजबूत कदम था. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक अमानवीय और कायराना आतंकी हमला हुआ. इस हमले में हमारे 25 निर्दोष नागरिकों समेत एक नेपाली नागरिक की भी जान गई थी.
-
Jul 28, 2025 14:13 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुरू की ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
Parliament Monsoon Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मैं सदन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं. रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की जो शानदार कामयाबी हासिल हुई है उस पर चर्चा के लिए सदन पूरी तरह से तैयार है. राजनाथ सिंह ने कहा कि सबसे पहले मैं देश के उन वीर सपूतों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी है अपना बलिदान देने के लिए आज भी तैयार हैं.
-
Jul 28, 2025 13:06 IST
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, SIR को लेकर विपक्ष का भारी हंगामा
Parliament Monsoon Session Live: संसद का मानसून सत्र जारी है. मानसून सत्र का पिछले पांच दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. सोमवार को भी सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है. सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा शुरू होनी थी. 16 घंटे तक चलने वाली इस चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को करनी थी, लेकिन विपक्ष बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की जिद कर रहा है और लगातार हंगामा कर रहा है. जिसके चलते सदन की कार्यवाही एक बजे शुरू होने के कुछ मिनट बाद फिर से 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Lok Sabha Speaker Om Birla urges Opposition MPs to let the discussion on Operation Sindoor get underway. As Opposition MPs continue to raise their demands in the House, the Speaker adjourns the House till 1400 hours.
— ANI (@ANI) July 28, 2025
He says. "I request you (Opposition MPs) to let the… pic.twitter.com/W3XK9LK7dn -
Jul 28, 2025 12:12 IST
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, 1 बजे तक स्थगित की गई सदन की कार्यवाही
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू की गई, लेकिन प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष से पूछा कि क्या आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहते है. इस दौरान विपक्षी सदस्य लगातार हंगामा करते रहे, इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
Before adjourning Lok Sabha till 12 noon in Question Hour, Speaker Om Birla had said that Opposition members were deliberately disturbing the proceedings of the House. He asked the Leader of the Opposition (Rahul Gandhi) to tell members of his party not to display posters. He… pic.twitter.com/UQUhkWrtn4
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 12:07 IST
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे दोबारा शुरू की गई, लेकिन सदन में विपक्ष के हंगामा के चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
Monsoon session | Rajya Sabha proceedings adjourned till 2 pm https://t.co/QVSYmsjNfC
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 12:05 IST
संसद की कार्यवाही शुरू, प्रश्नकाल के बीच लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हो गई है. लेकिन प्रश्नकाल के बीच विपक्ष लोकसभा में जमकर हंगामा कर रहा है.
-
Jul 28, 2025 11:45 IST
AIIA के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की सपा सांसद पर टिप्पणी को लेकर क्या बोलीं बीजेपी सांसद
Monsoon Session Live: सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की अपमानजनक टिप्पणी पर बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा, "मैं हैरान हूं कि वह (अखिलेश यादव) चुप क्यों हैं, जिनकी पत्नी के खिलाफ यह टिप्पणी की गई है. तुष्टिकरण की राजनीति की हदें पार हो गई हैं. मौलाना के इरादे साफ हैं."
#WATCH | Delhi | On AIIA President Moulana Sajid Rashidi's derogatory remark against SP MP Dimple Yadav, BJP MP Medha Kulkarni says, "... I am shocked why he (Akhilesh Yadav) is silent against whose wife the remark has been made. The limits of appeasement politics have been… pic.twitter.com/kJqEf0vU68
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 11:42 IST
बिहार SIR पर विपक्ष का संसद के बाहर हंगामा
Parliament Monsoon Session Live: संसद के दोनों सदनों को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस बीच कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और विपक्षी सांसद संसद के बाहर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए हैं.
#WATCH | Congress MP & LoP Rahul Gandhi joins Opposition's protest in Parliament against Special Intensive Revision (SIR) of voter list in Bihar pic.twitter.com/uXu0MQC7pL
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 11:21 IST
प्रश्नकाल में विपक्ष का लोकसभा में हंगामा, अध्यक्ष ने 12 बजे तक स्थगित की कार्यवाही
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. बता दें कि लोकसभा में आज से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होनी है, ऐसे में विपक्षी सदस्यों का आज भी हंगामा जारी है. मानसून सत्र के पहले पांच दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं.
Lok Sabha adjourned till 12 noon following uproar by Opposition MPs https://t.co/F9a1U3gZsN pic.twitter.com/Qb66IP5FGo
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 11:03 IST
पी चिदंबरम के बयान पर क्या बोले बीजेपी सांसद दर्शन चौधरी
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के कथित बयान "पहलगाम के आतंकवादियों के पाकिस्तान से आने का कोई सबूत नहीं" पर बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि, "पूरी दुनिया जानती है कि वे कहां से आए थे. सभी दलों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर में गए और दुनिया को इसके बारे में बताया. पी चिदंबरम को ऐसे बयान देने से पहले सोचना चाहिए. जब पाकिस्तान दुनिया को सबूत दे रहा है तो हमें सबूत की क्या ज़रूरत है."
#WATCH | Delhi | On P Chidambaram reportedly saying "No proof Pahalgam terrorists came from Pakistan," BJP MP Darshan Singh Choudhary says, "...The entire world knows where they came from. Delegations with leaders from all the parties went all over the world and told the world… pic.twitter.com/ypc3llE5TJ
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 11:01 IST
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर क्या बोले कांग्रेस सांसद गोगोई
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. इस बारे में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "हम अपने वक्ताओं की सूची अध्यक्ष कार्यालय में देंगे. आज सरकार को सच बताना होगा." उन्होंने कहा कि, पी चिदंबरम के इस बयान पर कि "पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है," उन्होंने कहा, "वह इस बारे में और जानकारी दे पाएंगे."
#WATCH | Delhi | On Operation Sindoor discussion in Lok Sabha today, Congress MP Gaurav Gogoi says, "We will give a list of our speakers in the Speaker's Office. Today, the government will have to tell the truth."
— ANI (@ANI) July 28, 2025
On P Chidambaram saying, "No proof Pahalgam terrorists came from… pic.twitter.com/W9i25TUsqc -
Jul 28, 2025 10:59 IST
संसद के बाहर एनडीए सांसदों का प्रदर्शन, AIIA अध्यक्ष की टिप्पणी के खिलाफ जता रहे नाराजगी
Monsoon Session Live: संसद की कार्यवाही से पहले एनडीए सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. एनडीए के ये सदस्य एक टेलीविजन बहस के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते नजर आए.
#WATCH | Delhi | NDA MPs hold a protest outside the Parliament against All India Imam Association (AIIA) President Moulana Sajid Rashidi's derogatory remark against Samajwadi Party MP Dimple Yadav during a television debate
— ANI (@ANI) July 28, 2025
(Note: Uploaded with better audio-visual quality) pic.twitter.com/cMpl1ehC57