Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर मैदान तक इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. देश के अन्य राज्यों में भी मानसून कहर बरपा रहा है. भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे यूपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से गुरुवार तक दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक से साथ बारिश होने का अनुमान है. जबकि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने अगले तीन दिनों तक उत्तर और पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
उधर बिहार में भी इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल में जमकर हो रही बारिश
वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी मानसून चरम पर है. राज्य में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते भारी भूस्खलन और बाढ़ आ गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेशके कांड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और शिमला में में मंगलवार यानी 5 अगस्त को भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में 7 से 10 अगस्त कर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने राज्य के पासीघाट, ईटानगर और तवांग जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी बारिश हो रही है. इस बीच आईएमडी ने 5 और 6 अगस्त को केरल और तमिलनाडु के घाट इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
बाढ़ की चपेट में यूपी के कई जिले
वहीं उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. राज्य में गंगा समेत सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत राज्य के 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. वाराणसी और प्रयागराज में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ के चलते वाराणसी में मणिकर्णिका समेत लगभग सभी घाट डूब गए हैं. जबकि शहर के कई इलाकों में पानी घुस गया है. एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां प्रभावित इलाकों में निगरानी कर रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें: टैरिफ को लेकर ट्रंप की धमकी पर विदेश मंत्रालय का पलटवार, भारत अपनी आर्थिक सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा
ये भी पढ़ें: अमेरिका के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है 'टैरिफ प्लान', अर्थव्यव्स्था को चुकानी होगी भारी कीमत!