Weather Update: देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश के बीच भाई-बहन का ये त्योहार मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार तड़के भारी बारिश हुई. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर के आसमान में अभी भी घने बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में जमकर बरसेंगे बदरा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को राजधानी दिल्ली गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि इसके अगले कुछ दिनों तक राजधानी में आंधी के साथ भारी बारिश होने की आशंका है.
एनसीआर के इन शहरों में भी होगी झमाझम बारिश
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के दूसरे शहरों में भी शनिवार को झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अगले सप्ताह बुधवार और गुरुवार को भी भारी बारिश की आशंका है. वहीं शनिवार (9 अगस्त) को दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश की आशंका है. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक बारिश का ये दौर जारी रह सकता है.
यूपी से लेकर बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट
वहीं शनिवार को यूपी से लेकर बिहार तक जमकर बारिश होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में जमकर बारिश हो सकती है. वहीं अगले 24 घंटे के दौरान यूपी के बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना और मराठवाड़ा के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.
इन राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बदरा
इसके साथ ही शनिवार को पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी जमकर बारिश होगी.
ये भी पढ़ें: पुतिन और ट्रंप के बीच क्या खिचड़ी पक रही? दोनों नेताओं के बीच जल्द हो सकती है महामुलाकात
ये भी पढ़ें: चीन पर लगाया भारी टैरिफ तो अमेरिका में मचेगी तबाही, ट्रंप चाहकर भी नहीं कर पाएंगे ऐसा