पुतिन और ट्रंप के बीच क्या खिचड़ी पक रही? दोनों नेताओं के बीच जल्द हो सकती है महामुलाकात

पुतिन और ट्रंप की मुलाकात जल्द होने की संभावना है. ट्रंप ने पुतिन को कई ऑफर दिए हैं. इसे रूस की बड़ी जीत मानी जा सकती है.

पुतिन और ट्रंप की मुलाकात जल्द होने की संभावना है. ट्रंप ने पुतिन को कई ऑफर दिए हैं. इसे रूस की बड़ी जीत मानी जा सकती है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Vladimir Putin and Donald Trump

vladimir putin and donald trump (social media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्द मुलाकात हो सकती है. अगले सप्ताह ये महामुलाकात होने की संभावना है. ये चर्चा का विषय बन चुकी है. जानकारी सामने आई है कि पुतिन ऐसे ही मुलाकात के लिए पहले तैयार नहीं हुए. बताया जा रहा है कि रूस के लिए ये फायदे सौदा है. बातचीत में कई अहम मुद्दों पर मुहर लगने की संभावना है.

Advertisment

यूक्रेन को लेकर ट्रंप और पुतिन में अभी बातचीत जारी है. बीते दिनों पुतिन को 50 दिन का अल्टीमेटम मिला था. बाद में इसे घटाकर दस दिन कर दिया था. इसके बाद समय सीमा समाप्त हो गई. इस  बीच ट्रंप ने अपने विशेष दूत विटकॉफ को पुतिन के पास भेजा. पुतिन से ऐसे वादे किए जो रूस के लिए फायदे के बताए जा रहे हैं. 

यूक्रेन और रूस के बीच समझौते के आसार

यूक्रेन और रूस के बीच आज भी युद्ध जारी है. अभी भी दोनों के बीच तल्ख रिश्ते हैं. ट्रंप के विशेष दूत विटकॉफ रूस के दौरे के बाद तनाव कुछ कम होता नजर आ रहा है. इस दौरान विटकॉफ ने पुतिन को खास ऑफर दिए. यूक्रेन और रूस के बीच समझौते के आसार सामने आए हैं. इनमें नाटो का प्रसार रोकने का आश्वासन देना शामिल है. 

ट्रंप से पुतिन से मिला ये भरोसा 

पहला ट्रंप की ओर से पुतिन को भरोसा दिया गया है कि यूक्रेन में शांति नहीं बल्कि दोनों देश सीजफायर पर सहमत होंगे. दूसरा जमीनी हकीकत के आधार पर रूस को जो कब्जा है वो बरकरार रहने वाला है. हालांकि कानूनी मान्यता नहीं होगी. मगर इसे 49 से लेकर 99 साल तक के लिए टाल दिया जाएगा। इस दौरान रूस काबिज रहेगा. रूसी गैस और तेल के आयात को मंजूरी दी जाएगी, ये लंबे समय तक के लिए होने वाला है। किसी हाल में नाटो का विस्तार नहीं किया जाएगा. अमेरिकी की ओर से इसकी गारंटी भी दी जाएगी.

ट्रंप की ओर दिए ऑफर के बाद से पुतिन मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं. वह अप्रत्यक्ष रूप से इसे  अपनी जीत के तौर पर देख रहे हैं. उन्होंने ट्रंप के विशेष दूत विटकॉफ को सकारात्मक संकेत दिए हैं. पुतिन ने ट्रंप से मुलाकात को लेकर हामी भरी है. इस पर उन्होंने जानकारी दी की है कि यूक्रेन पर वे हमले रोक सकते हैं. पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव का कहना है कि राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और स्टीव विटकॉफ में बेहतर बातचीत हुई है. 

Donald Trump putin
      
Advertisment