/newsnation/media/media_files/2025/08/17/rain-alert-in-delhi-17-august-2025-08-17-06-28-49.jpg)
दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)
Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक इनदिनों मानसून जमकर बरस रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के बाद हालात बेहद खराब है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने और भारी बारिश के बाद हुए भुस्खलन और सैलाब में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में कैसे रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में रविवार यानी 17 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि दोपहर के समय गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में हल्की से मध्य दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसके साथ ही विभाग ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कई स्थानों पर भुस्खलन की चेतावनी दी है.
महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान
उधर महाराष्ट्र में भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मायानगरी मुंबई समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, रविवार को महाराष्ट्र के पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर और ठाणे में भारी बारिश का अनुमान है. जिसके चलते इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो इन सभी जिलों में अगले कुछ घंटों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. इससे पहले शनिवार को भी मुंबई में भारी बारिश दर्ज की गई. जिसके बाद शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला.
कैसा रहेगा यूपी के मौसम
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मानसून का असर अलग-अलग दिख रहा है. कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार और सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. वहीं राज्य के पूर्वी इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन सोमवार को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी लखनऊ में रविवार शाम को भारी बारिश की आशंका है.
ये भी पढ़ें: 350 से अधिक फ्लाइट्स डिले, सड़कें बनी समंदर, जारी है मुंबई में बारिश का कहर
ये भी पढ़ें: Kishtwar Disaster: रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी, अब तक 61 लोगों की मौत की पुष्टि