350 से अधिक फ्लाइट्स डिले, सड़कें बनी समंदर, जारी है मुंबई में बारिश का कहर

मुंबई में शनिवार को भारी बारिश के कारण हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जानकारी के मुताबिक, 350 से अधिक उड़ाने प्रभावित हुई हैं.

मुंबई में शनिवार को भारी बारिश के कारण हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जानकारी के मुताबिक, 350 से अधिक उड़ाने प्रभावित हुई हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
mumbai airport

मुंबई में भारी बारिश से उड़ाने डिले Photograph: (META AI)

मुंबई में शनिवार को तड़के हुई भारी बारिश ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट से 350 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं. इनमें 283 डिपार्चर फ्लाइट्स लेट हुईं, जबकि 77 आने वाली उड़ानें देरी से पहुंचीं.

Advertisment

गो-अराउंड और डायवर्जन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 12 बजे से 6 बजे के बीच 15 विमान को गो-अराउंड करना पड़ा. यानी रनवे के पास पहुंचकर भी विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी और दोबारा चक्कर लगाना पड़ा. वहीं दो फ्लाइट्स को मजबूरन डायवर्ट करना पड़ा. एक नागपुर और दूसरी अहमदाबाद भेजी गई.

इंडिगो फ्लाइट में टेल स्ट्राइक

इसी दौरान इंडिगो की एक एयरबस A321 फ्लाइट ने लो-एल्टीट्यूड गो-अराउंड करते वक्त रनवे को हल्का छू लिया. इसे एविएशन की भाषा में टेल स्ट्राइक कहा जाता है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि इस घटना में यात्रियों या क्रू को कोई नुकसान नहीं हुआ. एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया कि विमान ने दोबारा सुरक्षित लैंडिंग की, हालांकि उसे फिलहाल जांच और मरम्मत के बाद ही उड़ान की अनुमति मिलेगी.

मुंबई में रिकॉर्ड बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से शनिवार सुबह 5:30 बजे तक मुंबई में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी उपनगर विखरोली में 248.5 मिमी दर्ज हुई. इसके अलावा सांताक्रूज में 232.5 मिमी, सियोन में 221 मिमी और जुहू में 208 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

यात्रियों को परेशानी

लगातार हो रही बारिश और फ्लाइट शेड्यूल बिगड़ने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा, जबकि कुछ को डायवर्जन की वजह से अन्य शहरों में रुकना पड़ा.
मुंबई में बारिश का सिलसिला अभी जारी है और मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें- युक्रेन से जंग खत्म करने के लिए तैयार हुए पुतिन, अलास्का समिट में ट्रंप के सामने रखी ये बड़ी मांग

flights delayed Mumbai airport mumbai rain news Mumbai Rain Forecast Mumbai Rain Mumbai Rain Alert IMD Rain Alert
Advertisment