/newsnation/media/media_files/2025/08/16/mumbai-airport-2025-08-16-22-21-08.jpg)
मुंबई में भारी बारिश से उड़ाने डिले Photograph: (META AI)
मुंबई में शनिवार को तड़के हुई भारी बारिश ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट से 350 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं. इनमें 283 डिपार्चर फ्लाइट्स लेट हुईं, जबकि 77 आने वाली उड़ानें देरी से पहुंचीं.
गो-अराउंड और डायवर्जन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 12 बजे से 6 बजे के बीच 15 विमान को गो-अराउंड करना पड़ा. यानी रनवे के पास पहुंचकर भी विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी और दोबारा चक्कर लगाना पड़ा. वहीं दो फ्लाइट्स को मजबूरन डायवर्ट करना पड़ा. एक नागपुर और दूसरी अहमदाबाद भेजी गई.
इंडिगो फ्लाइट में टेल स्ट्राइक
इसी दौरान इंडिगो की एक एयरबस A321 फ्लाइट ने लो-एल्टीट्यूड गो-अराउंड करते वक्त रनवे को हल्का छू लिया. इसे एविएशन की भाषा में टेल स्ट्राइक कहा जाता है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि इस घटना में यात्रियों या क्रू को कोई नुकसान नहीं हुआ. एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया कि विमान ने दोबारा सुरक्षित लैंडिंग की, हालांकि उसे फिलहाल जांच और मरम्मत के बाद ही उड़ान की अनुमति मिलेगी.
मुंबई में रिकॉर्ड बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से शनिवार सुबह 5:30 बजे तक मुंबई में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी उपनगर विखरोली में 248.5 मिमी दर्ज हुई. इसके अलावा सांताक्रूज में 232.5 मिमी, सियोन में 221 मिमी और जुहू में 208 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
यात्रियों को परेशानी
लगातार हो रही बारिश और फ्लाइट शेड्यूल बिगड़ने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा, जबकि कुछ को डायवर्जन की वजह से अन्य शहरों में रुकना पड़ा.
मुंबई में बारिश का सिलसिला अभी जारी है और मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें- युक्रेन से जंग खत्म करने के लिए तैयार हुए पुतिन, अलास्का समिट में ट्रंप के सामने रखी ये बड़ी मांग