/newsnation/media/media_files/2025/08/16/alaska-summit-2025-08-16-20-53-24.jpg)
अलास्का समिट 2025 Photograph: (SM)
रूस-यूक्रेन युद्ध थमने के बजाय और स्थिति भयावह होते जा रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के दौरान पुतिन ने एक बड़ा प्रस्ताव रखा है.
पुतिन ने साफ कहा कि अगर यूक्रेन पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र से अपनी सेना हटा लेता है, तो रूस बाकी मोर्चों पर अपनी कार्रवाई रोकने के लिए तैयार है. इस प्रस्ताव को पुतिन ने युद्ध खत्म करने की शर्त बताया.
यूरोपीय देशों के पास पहुंचा ये मैसेज
डोनाल्ड ट्रंप ने इस संदेश को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं तक पहुंचाया और उनसे अपील की कि वे मास्को से युद्धविराम की कोशिश छोड़कर सीधे पीस एग्रीमेंट पर ध्यान दें. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा कि अगर सबकुछ सही रहा तो अगली मीटिंग पुतिन के साथ शेड्यूल की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पुतिन से मुलाकात के बीच ट्रंप आखिर ये वाला वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?
70 पहले से रुसी कब्जा
पुतिन के प्रस्ताव के मुताबिक, रूस डोनेट्स्क पर पूरा कंट्रोल चाहता है, जहां वह पहले से 70% हिस्से पर काबिज है और हाल के दिनों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके बदले रूस दक्षिणी खेरसॉन और ज़ापोरिज़्झिया इलाकों में अपनी सैन्य कार्रवाइयां रोक देगा. लेकिन साथ ही पुतिन ने पुराने मांगों को दोहराया, जिनमें यूक्रेन की मौजूदा राज्य संरचना का अंत और नाटो के पूर्व की ओर विस्तार पर रोक शामिल है.
यूरोपीय नेताओं ने इस प्रस्ताव पर चिंता जताई है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप से कहा कि पुतिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि रूस पहले भी 2014-15 के मिन्स्क समझौतों का पालन करने में नाकाम रहा था.
ये भी पढ़ें- Alaska Summit के तुरंत बाद रूस का खतरनाक अटैक, यूक्रेन पर दागे 85 मिसाइलें और ड्रोन
ये भी पढ़ें- टैरिफ टेंशन के बीच चीनी विदेशी मंत्री का भारत दौरा, होगी अहम मुद्दों पर बात