/newsnation/media/media_files/2025/08/16/russia-ukraine-attack-news-2025-08-16-20-17-12.png)
रूस यूक्रेन युद्ध Photograph: (SM)
रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा. अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहम वार्ता के कुछ ही घंटों बाद रूस ने यूक्रेन पर अब तक का बड़ा हवाई हमला किया.
यूक्रेन की एयरफोर्स के मुताबिक, इस हमले में रूस ने 85 शहीद-टाइप ड्रोन और एक इस्कंदर-एम बैलिस्टिक मिसाइल दागे हैं. हमला 15 अगस्त की शाम से 16 अगस्त की सुबह तक चला, इनमें से 61 ड्रोन को यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया, लेकिन बाकी ड्रोन अपने निशाने तक पहुंच गए और कई इलाकों में नुकसान हुआ.
अलास्का सबमिट में पुतिन का दबदबा
ये हमला ऐसे समय हुआ जब पुतिन और ट्रंप के बीच शांति वार्ता बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हुई. दोनों नेताओं ने युद्ध रोकने की इच्छा जताई, लेकिन कोई सीजफायर एग्रीमेंट नहीं हो पाया है. इधर, जमीनी मोर्चे पर भी रूस ने बढ़त का दावा किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उनकी सेना ने डोनेट्स्क के कोलोडयाजी गांव पर कब्जा कर लिया है.
रूस ने यूक्रेनी गांव पर किया कंट्रोल
इसके साथ ही, रूस ने ड्नीप्रोपेत्रोव्स्क इलाके के वोरोन गांव में भी नियंत्रण का दावा किया है, हालांकि स्वतंत्र स्रोतों के मुताबिक रूसी सैनिक अभी गांव से कुछ दूरी पर ही हैं. फरवरी 2022 से शुरू हुआ यह युद्ध तीन साल से अधिक समय से जारी है. अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों नागरिकों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर रूस का कब्जा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- पुतिन से मुलाकात के बीच ट्रंप आखिर ये वाला वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine war : कुर्स्क में हमले से रूस दहला, यूक्रेन को रोकने में जुटी रूसी सेना