/newsnation/media/media_files/2025/05/18/R1bOCS8dthc7Ao5B5R4A.jpg)
देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
Weather Update: अगस्त का महीना खत्म होने वाला है. इस बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक रविवार को जमकर बारिश होने की होने की संभावना है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में भी रात से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो इस बार सितंबर के पहले सप्ताह में देश के कई राज्यों में भारी बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक, रविवार (31 अगस्त) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना है. उधर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में रविवार को भारी बारिश का अनुमान है.
IMD ने दिल्ली के लिए जारी किया येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार यानी 31 अगस्त के लिए दिल्ली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ मध्य दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली और शाहदरा में भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान जलभराव के चलते कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने यूपी के भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को राज्य के पश्चिमी जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज और एटा में भारी बारिश की आशंका है. इनके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में भी रविवार को भारी बारिश हो सकती है. उधर बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है.उत्तराखंड और हिमाचल में भी
भारी बारिश का अनुमान
उधर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी रविवार को भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं इस दौरान शिमला, बिलासपुर, ऊना, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तराखंड में भी रविवार को भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. विभाग ने बारिश की संभावना के चलते कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.बिहार और
पूर्वोत्तर के राज्यों में भी होगी भारी बारिश
वहीं बिहार के साथ पूर्वोत्तर के राज्यों में भी रविवार को भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को बिहार के ज्यादातर जिलों में वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में 4 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. जबकि मेघालय, असम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में रविवार से गुरुवार ( 31 अगस्त से 4 सितंबर) तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: बजरंग बली का भक्त है ये कप्तान, अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाकर हनुमान चालीसा को बताया सफलता का आधार
ये भी पढ़ें: SCO Summit 2025: पुतिन के साथ बैठक से पहले जेलेंस्की ने किया PM मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात?