Weather: मानसून की पहली बारिश ने ढाया कहर! महाराष्ट्र में 6 लोगों की मौत, केरल में जनजीवन अस्त-व्यस्त, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update: देश के कई राज्यों में बीते शनिवार को मानसून ने दस्तक दे दी. इसके बाद शुरू हुई बारिश ने कई राज्यों में कहर बरपाया. भारी बारिश से केरल-महाराष्ट्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Weather Update 28 May

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Weather Update: मानसून की शुरुआत होते ही कई राज्यों में भारी बारिश की शुरुआत हो गई है. मानसून की पहली बारिश ने ही केरल और महाराष्ट्र में कहर बरपाना शुरू कर दिया. दोनों राज्यों में हुआ भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते छह लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि केरल में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मंगलवार को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के चलते पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें चार लोगों की डूबने से जान चली गई तो एक शख्स की करंट लगने मौत हो गई.

Advertisment

भारी बारिश से महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

केरल के साथ महाराष्ट्र में भी इस बार मानसून तय समय से पहले पहुंच गया. जिसने दोनों राज्यों में जमकर कहर बरपाया. राजधानी मुंबई समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. मुंबई में भारी बारिश के चलते पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं नांदेड़ और बीड जिलों में भारी बारश के बाद बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.

जबकि मराठवाड़ा के अन्य इलाकों में जलभराव हो गया है. राजस्व विभाग के अधिकारी के मुताबिक, नांदेड़ जिले के हडगांव तहसील में मंगलवार को बादल फटने जैसी घटना हुई. जबकि दो घंटे की भारी बारिश ने लातूर शहर में तबाही मचा दी. वहीं मुंबई में भारी बारिश के चलते करीब 70 पेड़ उखड़ गए.

केरल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

वहीं केरल में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में रेल और सड़क यातायात बाधित हुआ है. इसके साथ ही कई स्थानों पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है. केरल में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं. राजधानी तिरुअनंतपुरम की ओर जाने वाली वंदेभारत सहित कई अन्य ट्रेनें अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचीं. इसके अलावा नदियों का जल स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है.

IMD ने जारी किया अलर्ट

इस बार मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते उत्तरी वायनाड जिले में कई घर बाढ़ में डूब गए हैं. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कोझीकोड, कन्नूर और वायनाड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.  जबकि पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों के लिए विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है.

तमिलनाडु में भी भारी बारिश का दिखा असर

उधर केरल के पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में भी भारी बारिश का असर देखने को मिला. नीलगिरी में लगातार तीसरे दिन हुई बारिश के चलते 17 घर क्षतिग्रस्त हो गए. जिसके चलते 275 लोगों को अस्थाई राहत शिविरों में भेजा गया है. इसके साथ ही पानी और बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी है. तेज धूप के चलते उमस और चुभन भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार तक दिल्ली में ऐसा ही मौसम रहेगा. लेकिन शुक्रवार रात को आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

ये भी पढ़ें: क्या भारत में लगने जा रहा लॉकडाउन, कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला शुरू

ये भी पढ़ें: IPL 2025: धमाकेदार जीत के साथ Qualifier-1 में पहुंची RCB, विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी रहा मैच का असली हीरो

Kerala rain Mumbai Rain Delhi Weather Weather Forecast imd Rain alert Weather Update
      
Advertisment