IPL 2025: इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार जीत दर्ज की है. आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी का सामना एलएसजी से हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG ने कप्तान ऋषभ पंत के शतक की बदौलत आरसीबी को 228 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल किया और 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ बोल्ड आर्मी ने टॉप-2 में जगह पक्की कर ली है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट से जीता मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार शुरुआत की. बड़े लक्ष्य को चेज करने के लिए विराट कोहली और फिल सॉल्ट के बीच 61 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. जहां, सॉल्ट 19 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 10 चौके लगाते हुए 54 रन की तूफानी पारी खेली.
रजत पाटीदार 14 रन पर ही आउट हो गए. लेकिन, फिर मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा के बीच 107* रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मैच आरसीबी के पाले में डाल दिया. एक छोर से मयंक 41(23) रन बनाकर नाबाद लौटे, तो वहीं टीम की कमान संभाल रहे, जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर 85 रनों की नाबाद पारी खेलकर आरसीबी को 6 विकेट से जीत दिलाई.
ये कहना गलत नहीं होगा कि LSG vs RCB के बीच खेले गए मुकाबले के सबसे बड़े हीरो रहे जितेश शर्मा, जिन्होंने 85 रनों की आतिशी पारी खेलकर आरसीबी को क्वालीफायर-1 का टिकट दिलाया है.
क्वालीफायर-1 खेलेगी RCB
आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 अंक हासिल किए हैं और इसकी बदौलत टीम ने टॉप-2 में लीग स्टेज फिनिश किया है. इसका मतलब है आरसीबी 29 मई को पंजाब किंग्स के साथ क्वालीफायर-1 खेलने वाली है, जिसमें जीतकर बोल्ड आर्मी सीधे फाॆइनल का टिकट कटाना चाहेगी.
ऋषभ पंत ने लगाया शतक
आईपीएल 2025 भले ही ऋषभ पंत के लिए कुछ खास ना रहा हो, लेकिन आखिरी मुकाबले में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोक दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की ओर से पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 61 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. पंत ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 193.44 का रहा.