/newsnation/media/media_files/2025/09/23/weather-update-23-september-2025-09-23-07-50-31.jpg)
मानसून की वापसी से पहले कई राज्यों में बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)
Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर थम गया है. लेकिन अभी भी मानसून की वापसी नहीं हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की वापसी से पहले देश के कई राज्यों में इसका असर एक बार फिर से देखने को मिल सकता है. इस दौरान कई राज्यों में जमकर बारिश होगी. मानसून के वापस जाने से पहले ये यूपी के कई इलाकों में जमकर बरसेगा. वहीं शुष्क पश्चिमी हवाओं के चलते गुजरात और राजस्थान के ज्यादातर इलाकों से मानसून की वापसी हो गई है.
उत्तर भारत में लौट सकती हैं बारिश की गतिविधियां
उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां धीमी हो गई हैं. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में मौसम शुष्क होने लगा है. दिल्ली और यूपी से भी मानसून की विदाई जल्द होने लगेगी. लेकिन इससे पहले उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है जो अब आगे बढ़ रहा है.
मैदानी इलाकों में बारिश की आशंका
वहीं गुरुवार यानी 25 सितंबर के आसपास एक और निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्व-मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी में बनेगा, जिसके अगले एक या दो दिनों में ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश तक पहुंचने की संभावना है. जिसके चलते इन राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम की ये प्रणाली पश्चिमी हवाओं को पीछे की ओर धक्का देगी. जिससे बिहार-झारखंड के अलावा यूपी के मैदानी इलाकों में सितंबर के आखिर तक बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते खेतों में खड़ी खरीफ फसलों को नुकसान होने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में पहाड़ी राज्यों का मौसम अब शुष्क रहेगा. वहीं हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक बार फिर से लौटने की आशंका है. लेकिन सामान्य से कम नमी के चलते बारिश सीमित रहेगी. वहीं उत्तराखंड में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है. वहीं पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से मानसून जल्द वापस जा सकता है.
इस बार 8 फीसदी अधिक हुई बारिश
बता दें कि इस बार मानसून के सीजन में 17 सितंबर तक आठ फीसदी अधिक बारिश हुई है. हालांकि इसमें क्षेत्रीय असंतुलन भी देखने को मिला है. जिसके चलते कहीं अधिक तो कहीं कम बारिश हुई है. उत्तर-पश्चिम, मध्य और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. तो वहीं पूर्व एवं उत्तर-पूर्व में करीब 18 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस बार यूपी में औसतन 695.6 मिमी बारिश हुई है. जो सामान्य से लगभग चार फीसदी कम है.
जबकि बिहार में 17 सितंबर तक औसतन 1,029 मिमी बारिश हुई है दो सामान्य से दो प्रतिशत अधिक है. उधर उत्तराखंड में 1,299 मिमी बारिश हुई है. जो सामान्य से 22 प्रतिशत ज्यादा है. पंजाब में 37 प्रतिशत तो हरियाणा 30 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. जबकि हिमाचल में 40 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में बारिश के बाद गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, दो लोगों की मौत; लोग बोले- पहले से ही जर्जर थी