Weather Today: उत्तर भारत को नहीं मिल रही ठंड से राहत, बारिश से बढ़ी ठिठुरन, पहाड़ों पर कई सड़कें बंद

Weather Today: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा भी लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है. जिसके चलते रेल और हवाई यातायात पर असर देखने को मिल रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
North India Cold Wave

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी Photograph: (Social Media)

Weather Today: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. इस बीच बुधवार देर रात हुई बारिश के चलते ठिठुरन भी बढ़ गई है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर समेत बारिश के बाद कोहरे में थोड़ी सी राहत मिली है. बावजूद इसके रेल और हवाएं सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले तीन दिनों के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी शुक्रवार को आंशिक रुप से बादल छाए रहने की संभावना है.

Advertisment

IMD ने जारी किया कोहरे का यलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, सुबह के समय स्मॉग के साथ ज्यादातर स्थानों पर घना कोहरा दिखाई दे सकता है. इस दौरान कुछ  स्थानों पर बेहद घना कोहरा भी परेशानी पैदा कर सकता है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान कभी घना कोहरा तो कभी बादल और धूप के बीच ठिठुरन वाली ठंड का अहसास भी बना रहेगा. इस दौरान कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा और शाम को हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: 17 January 2025 Ka Rashifal: मेष, वृष, मिथुन और कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद खास, जानें अन्य का हाल!

इन राज्यों में बारिश से गिरेगा पारा

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह और देर शाम कोहरा देखने को मिल सकता है. जबकि दोपहर के बाद मौसम साफ हो जाएगा. साथ ही धूप भी देखने को मिल सकती है. जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. उधर राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भरतपुर, दौसा समेत कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट से 18 जनवरी को फैसला संभव, पीड़ित पिता बोले- बेटी के लिए चाहते हैं न्याय

स्कूलों में दो दिन की छुट्टी

वहीं बारिश के चलते बढ़ी ठंड को देखते हुए राजस्थान के आठ जिलों में अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. वहीं घने कोहरे के चलते राजस्थान के हनुमानगढ़ में जीप और ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, ब्रह्मोस मिसाइल ने लक्ष्य को सटिकता से भेदा, देखें Video

पंजाब के कई जिलों में छाई धुंध

गुरुवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक न्यूनतम दृश्यता 700 मीटर रह गई. वहीं सफदरजंग के पास सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई. जबकि पंजाब के ज्यादातर जिलों में सुबह के समय घनी धुंध छाई रही. इस दौरान कई जिलों में दृश्यता शून्य दर्ज की गई. अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह चार बजे मिलान से आने वाली न्योज की उड़ान को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा. जबकि एलाइंस एयर की शिमला उड़ान को रद्द करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: केरल के तटीय इलाकों को निगल रहा समंदर, एक करोड़ से अधिक लोगों पर मंडराया खतरा

भारी बर्फबारी से कई राजमार्ग बंद

वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है. चारधाम के अलावा कई चोटियों पर भारी हिमपात के चलते कई राजमार्ग बंद हो गए हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. बर्फबारी के चलते कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है. निचले इलाकों में बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट हुई है. हिमाचल प्रदेश के भरमौर, तीसा, खजियार, डलहौजी, रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा और कुंजम में डेढ़ फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. वहीं नड्डी में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई.

imd national news Weather Update Weather Today rainfall weather update today National News In Hindi dense fog
      
Advertisment