Weather News : दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलने वाला है मौसम, क्या है IMD की चेतावनी?

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में फरवरी के महीने में ही गर्मी का अहसास होने लगा है. गर्मी को देखकर लगता है कि जैस अप्रैल का महीना चल रहा हो.

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में फरवरी के महीने में ही गर्मी का अहसास होने लगा है. गर्मी को देखकर लगता है कि जैस अप्रैल का महीना चल रहा हो.

author-image
Mohit Sharma
New Update
मौसम की जानकारी

मौसम की जानकारी Photograph: (Social Media)

दिल्ली का मौसम पल-पल करवट ले रहा है. कभी सर्दी तो कभी गर्मी हो रही है. फिलहाल पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 28° सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सिर्फ दिल्ली का ही अधिकतम तापमान कल 28° सेल्सियस रहा, जबकि आज 29° सेल्सियस तक अधिकतम तापमान जाने का पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है. फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही 28° सेल्सियस तक अधिकतम तापमान के जाने का मतलब है गर्मी की आहट यानी गर्मी दस्तक देने वाली है. यही वजह है कि लगातार पूरे दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान चढ़ता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Odisha : 3500 किमी पैदल धार्मिक यात्रा पर निकला उड़ीसा का युवक, श्रीराम का नाम लेते बढ़ रहा आगे

24 घंटे के दौरान 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी

न्यूनतम तापमान में भी पिछले 24 घंटे के दौरान 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली का अधिकतम तापमान मंगलवार को जहां 29 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रहा. जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान से 13 डिग्री सेल्सियस तक रहा. कल यानी बुधवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. धूप हल्की हो जाएगी और हवाएं 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. हवाएं तेज होने की वजह से लोगों को दिन के वक्त तेज धूप के तेवर भी कल से कम होंगे. तीखी धूप का असर लोगों को कम होने लग जाएगा. कल से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी होगी. हालांकि 25 फरवरी तक मौसम भी इसी तरह उतार चढ़ाव होते रहेंगे. 25 फरवरी के बाद गर्मी दस्तक दे सकती है, जिसकी मॉनिटरिंग लगातार मौसम विज्ञान विभाग कर रहा है.

यह खबर भी पढ़ें-  Mahakumbh 2025 : प्रयागराज सिटी 'नो व्हीकल जोन' घोषित, कहां मिलेगी पार्किंग और कितना चलना पड़ेगा पैदल? पूरी जानकारी

मौसम पूरा दिन साफ रहा

 बात करें मंगलवार के मौसम की तो आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूरा दिन साफ रहा.  हवाएं 10 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही. तेज धूप होने की वजह से लोगों को दिन के बाद गर्मी का एहसास रहा. हवाएं भी गर्म रही, लेकिन शाम होते-होते ठंडी हवाएं चलने लगी. राजस्थान की तो यहां का मौसम एक बार फिर बदल गया है. यहां बारिश और तेज सर्दी के बाद आने वाले हफ्ते में मौसम शुष्क रहने वाला है.

Weather News Weather News Updates weather news today Weather News in Hindi Weather News Update imd weather news hindi delhi weather news today in hindi delhi weather news today Delhi weather news update delhi weather news hindi
      
Advertisment