Weather Update News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खासकर दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. एक तरफ पूरा इलाका जहां सर्द कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है, वहीं शाम होते ही दिल्ली और यूपी समेत कई राज्य ठंड के आगोश में समा जाते हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने इसके पीछे नए पश्चिमी विक्षोभ का होने वजह बताई है.
यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: स्पेशल ट्रेनों से लेकर फ्री में रहने-खाने तक....महाकुंभ से जुड़ी ये बातें जानना आपके लिए जरूरी
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 20 जनवरी तक छिटपुट बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 20 जनवरी तक छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है. इसके बाद नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण 21 व 23 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी में इजाफा होगा. मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ राज्यों (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और वेस्ट यूपी) में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा देश के पहाड़ी राज्यों (हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद) में गरज के साथ बारिश पड़ सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- क्या है नितिन गडकरी की Cashless Treatment Scheme? सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा 1.5 लाख का कैशलेस इलाज
यहां जीरो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
तापमान की बात करें तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के भीतर तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस या उसके आसपास रहा. हिमाचल प्रदेश में मिनिमम टेंपरेचर 1 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में टेंपरेचर 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 17 से 19 जनवरी तक सुबह और शाम को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.