Weather Update : देश भर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब गर्मी का असर दिखने लगा है. जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे मैदानी राज्यों में भी बादल छाए हुए हैं. हालांकि भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी का कहना है कि इस हफ्ते तापमान में लगातार वृद्धि होगी और गर्मी अपने चरम पर पहुंचेगी. चलिए जानते हैं कि देश भर के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का क्या हाल रहने वाला है.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का तेज असर
सबसे पहले बात दिल्ली-एनसीआर की करते हैं. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गर्मी का असर तेज हो रहा है. सुबह और रात में हल्की ठंडक बनी हुई है, लेकिन दिन में तेज धूप और उमस बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
22 से 26 मार्च के बीच आसमान साफ रहेगा और हवाओं की गति धीमी पड़ने से गर्मी और बढ़ सकती है. इस दौरान दिन का तापमान 33 से 37° सेल्सियस और रात का तापमान 14 से 19° सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, झारखंड के मौसम की बात करें तो झारखंड के कई जिलों में बीते 24 घंटे में मौसम ने करवट ली है. बारिश तेज हवाओं और ओलावृष्टि के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों की फसलों को नुकसान भी हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : क्या आपको भी लौटाना पड़ेगा पीएम किसान योजना का पैसा? पढ़ें अपडेट
मौसम विभाग की क्या है चेतावनी
मौसम विभाग ने 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओला वृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में बादलों की गर्जन और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार गर्मी अपने चरम पर हो सकती है और हीट स्ट्रोक का खतरा ज्यादा रहेगा. हवा की गति धीमी रहने और बादलों की कमी के कारण सूर्य की कीर्ण सीधे पृथ्वी की सतह पर पड़ेगी, जिससे तापमान में असामान्य वृद्धि हो सकती है.
वर्तमान में पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते पहाड़ी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है, जिससे गर्मी अभी नियंत्रण में है. लेकिन अप्रैल मई में तापमान तेजी से बढ़ेगा, जिससे लोगों को लू और हीट वेव से बचाव के उपाय करने होंगे.
यह खबर भी पढ़ें- Aadhaar Card Fraud : कहीं आपके आधार नंबर तो एक्टिव नहीं कई सारे सिम कार्ड? चुटकियों में करें पता
देश भर में मौसम शुष्क रहेगा
आपको बता दें कि अगले कुछ दिनों में देश भर में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि झारखंड, उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में हल्की बारिश और हवाओं का दौर जारी रहेगा.
दिल्ली एनसीआर में तापमान बढ़ने से गर्मी का असर ज्यादा महसूस किया जाएगा. आने वाले दिनों में गर्मी से बचने के लिए लोग पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, हल्के और सूती कपड़े पहने और धूप में निकलने से बचें.