घरों में कर लें राशन-पानी का इंतजाम! अगले 48 घंटे में फिर बिगड़ेगा मौसम, आंधी-बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम एक बार फिर बिगड़ सकता है. ऐसा हम नहीं मौसम विभाग का कहना है. ऐसे में जरूरी है कि आप सावधानी बरतें.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather Forecast

Weather Forecast Photograph: (Social Media)

IMD Weather Update : देश भर में मौसम करवट ले रहा है. कई राज्य ऐसे हैं, जहां से गर्मी जाने का नाम नहीं ले रही है तो कहीं इतनी बारिश हो रही है कि लोग परेशान हो चुके हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर समेत देश के कई इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. चलिए आपको बताते हैं आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल और कहां कब कितनी होगी बारिश. सबसे पहले बात दिल्ली की तो मौसम विभाग ने 23 और 24 मई को भी यहां तेज हवाएं चलने और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 से 25° सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 से 38° सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद 25 मई से दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  जिसका डर था वही हुआ! दिल्ली-NCR में Coronavirus की एंट्री, गुरुग्राम में दो मरीज मिले, अब क्या होगा

अगले 24 घंटे के दौरान चेंज होगा मौसम

वहीं, बात करें दिल्ली एनसीआर की तो IMD के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में भी मौसमी गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग का ऐसा कहना है कि दिल्ली एनसीआर में रविवार तक आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि आज यानी 23 मई को दिल्ली एनसीआर में थोड़ी बहुत धूप निकल सकती है. पंजाब के कई जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है. दिल्ली के अलावा कई और राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 23 से 26 मई के बीच कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मराठावाड़ा में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने का अनुमान है. अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

यह खबर भी पढ़ें-  पाकिस्तान को बड़ा झटका! भारत को मिलेगा इन 5 ताकतवर देशों का साथ, थर-थर कांप रहा दुश्मन

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

23 से 25 मई के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में तेज बरसात हो सकती है. 23 से 26 मई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और बिहार में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. 23 से 25 मई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना है. बात करें पहाड़ी राज्य की तो हिमाचल प्रदेश में 23 और 25 मई को कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. इस दौरान उत्तराखंड में कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का भी अनुमान है. 23 से 25 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है. अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, जिसके बाद के 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

today weather news in hindi Hot Weather news in hindi Weather News in Hindi Weather News Weather Update IMD Weather Updates Bihar IMD weather update IMD Weather Update Tomorrow IMD Weather Update
      
Advertisment