Waqf Bill: NDA के पास लोकसभा-राज्यसभा में बहुमत, लेकिन निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं खेल; समझें सदन का नंबर गेम

Waqf Amendment Bill 2024: सरकार 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल पेश करने वाली है. NDA लोकसभा-राज्यसभा में बहुमत से आगे है लेकिन निर्दलीयों का रुख अहम होगा. समझें दोनों सदनों का नंबर गेम.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Waqf Amendment Bill 2024 NDA Majority in Lok Sabha and Rajya sabha know the number game

Lok Sabha (File Photo)

Waqf Amendment Bill 2024: सरकार सदन में वक्फ संशोधन बिल लाने वाली है. सभी दल इसके लिए तैयार हैं, बता दें, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने आठ अगस्त 2024 को लोकसभा में ये बिल पेश किया था. हालांकि, विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच, इसे जेपीसी के पास भेज दिया गया था. जगदंबिका पाल ने जेपीसी की अध्यक्षता की. संशोधित बिल को कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी है. 

Advertisment

संसद में बिल को पास करवाना सरकार के लिए मुश्किल होगा या आसान, इसे समझने से पहले आइये जानते हैं संसद का नंबर गेम…

लोकसभा में वर्तमान में 542 सदस्य हैं. इसमें भाजपा के 240 सांसद हैं. संसद में भाजपा सबसे बड़ा दल है. भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के कुल 293 सदस्य संसद में हैं. संसद में कांग्रेस के पास 99 सांसद हैं, जो सबसे बड़ा विपक्षी दल है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी इंडी गठबंधन के पास 233 सांसद हैं. खास बात है कि संसद में किसी भी बिल को पास करवाने के लिए 272 सासंदों का साथ आवश्यक है. एनडीए नंबर गेम में बहुत आगे है और इंडी गठबंधन बहुत पीछे है. 

नंबर गेम में पेंच

हालांकि, पेंच यहां ये है कि कई दल ऐसे भी हैं, जो किसी भी गठबंधन में नहीं है. जैसे- एडवोकेट चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी और हरसिमत कौर बादल की शिरोमणि अकाली दल. इसके अलावा, संसद में कई सदस्य ऐसे हैं, जो निर्दलीय हैं और किसी भी गठबंधन की ओर नहीं है. वोटिंग के दौरान, इनका झुकाव अहम होगा. 

ये भी पढ़ें- Waqf Board: 400% तक बढ़ी वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों की सैलरी, जम्मू-कश्मीर के इमाम और खतीब के वेतन में भी इजाफा

राज्यसभा का नंबर गेम

अब बात, संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की. राज्यसभा में कुल 236 सदस्य हैं. इनमें भाजपा के पास 98 और एनडीए के पास 115 सांसद हैं. इसके साथ ही सदन में छह मनोनीत सदस्य भी हैं, आमतौर पर मनोनीत सदस्य सरकार के पक्ष में ही मतदान करते हैं. इनको मिला दें तो एनडीए को कुल 121 सांसदों का समर्थन मिल जाता है. इसके अलावा, राज्यसभा में कांग्रेस के पास 26 सासंद हैं. इंडी गठबंधन के पास कुल 85 सासंद हैं. खास बात है कि राज्यसभा में किसी भी बिल को पारित करवाने के लिए 119 सदस्यों का साथ चाहिए. नंबर गेम में लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी एनडीए इंडी गठबंधन से बहुत आगे है. 

ये भी पढ़ें- Waqf Board: ‘सरकारी संपत्तियों की जांच अब वक्फ ट्रिब्यूनल नहीं बल्कि कलेक्टर करेंगे’, इन बदलावों के साथ स्वीकारा गया विधेयक

नंबर गेम में पेंच

हालांकि, यहां भी पेंच ये है कि वाईएसआर कांग्रेस, बीजेडी और एआईएडीएमके के खाते में भी कुल 20 सदस्य हैं. साथ ही कुछ छोटे दल और निर्दलीय सासंद मिलाकर तीन सदस्य ऐसे भी हैं जो न तो एनडीए में हैं और न ही इंडी गठबंधन में. वोटिंग के दौरान, इनका झुकाव अहम साबित होगा.

ये भी पढ़ें- Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक कल लोकसभा में होगा पेश, 14 संशोधनों के साथ जेपीसी ने मंजूर किया बिल

Waqf Bill Waqf Amendment Bill Lok Sabha Waqf Board
      
Advertisment