Indian Railway Update: अगर आप भी दिल्ली से कश्मीर तक सीधे ट्रेन से सफर करने का सपना देख रहे हैं तो आपको धक्का लग सकता है. क्योंकि आप दिल्ली से सीधे कश्मीर तक ट्रेन से सफर नहीं कर पाएंगे. ये बात खुद रेलवे ने कही है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने कहा है कि जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रांसशिपमेंट अनिवार्य होगा. सुरक्षा की वजह से यहां से सभी यात्रियों को दोबारा से ट्रेन में चढ़ना होगा.
पीएम मोदी दिखाएंगे प्रोजेक्ट को हरी झंडी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली से श्रीनगर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और इस प्रोजेक्ट की सफलता की घोषणा करेंगे. बता दें कि ये प्रोजेक्ट तीन दशक पूराना है. रेलवे के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि श्रीनगर जाने वाली और वापस लौटने वाली सभी ट्रेनों को हर बार जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर रुकना होगा. सुरक्षा कारणों के चलते ये निर्णय लिया गया है इस दौरान कटरा स्टेशन पर यात्रियों को स्थानांतरित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला के बाद उद्धव गुट ने भी दिखाए तेवर, जानें कांग्रेस को लेकर क्या बोले संजय राउत?
रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, "श्रीनगर से आने या जाने वाली हर ट्रेन कटरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. उसके बाद यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए दूसरी ट्रेन में चढ़ना होगा." रेलवे के मुताबिक, कटरा का प्लेटफॉर्म-1 कश्मीर जाने वाली ट्रेनों के लिए अनिवार्य होगा. जब भी कोई ट्रेन आएगी तो सभी यात्रियों को उतरकर स्टेशन के बाहर जाना होगा. इसके अलावा यात्रियों को डिपार्चर लाउंज में अपने सामान को फिर से स्कैन करना. उसके बाद ही यात्री आगे की यात्रा के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक से अगली ट्रेन पकड़ेंगे.
जानें क्या होगा ट्रेन का शेड्यूल?
बता दें कि उत्तर रेलवे ने 31 दिसंबर 2024 को कश्मीर जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि कटरा और श्रीनगर के बीच रोजाना एक वंदे भारत और दो मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी. इसके साथ ही रेलवे ने ट्रेन का समय भी जारी किया था, हालांकि रेलवे ने ये नहीं बताया था कि कटरा से देश के बाकी हिस्सों में आगे की यात्रा का क्या होगा.
ये भी पढ़ें: Fog Update: उत्तर भारत पर कोहरे की मार, दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट, IGI एयरपोर्ट पर 100 से अधिर फ्लाइट में देरी
उत्तर रेलवे के चार्ट के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन कटरा से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. वहीं मेल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से सुबह 9:50 बजे रवाना होकर 1:10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. इसके अलावा एक अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से दोपहर 3 बजे चलेगी जो शाम 6:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. वहीं श्रीनगर से मेल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8:45 बजे रवाना होगी जो 12:05 बजे कटरा पहुंचेगी. जबकि वंदे भारत दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी. इसके अलावा एक अन्य मेल एक्सप्रेस दोपहर 3:05 बजे रवाना होगी और शाम 6:30 बजे कटरा पहुंचेगी.