इंडिया गठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला के बाद उद्धव गुट ने भी दिखाए तेवर, जानें कांग्रेस को लेकर क्या बोले संजय राउत?

India Alliance Rift: महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. गठबंधन में शामिल दल एक के बाद एक कांग्रेस को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं. अब उद्धव गुट ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Uddhav and Rahul gandhi

उमर अब्दुल्ला के बाद उद्धव गुट ने भी खोला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा Photograph: (Social Media)

India Alliance Rift: विपक्ष के इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जब से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्ष को हार का सामना करना पड़ा है. तब से इंडिया गठबंधन टूट के कगार पर पहुंच गया है. इसे लेकर गठंबधन में शामिल पार्टियों के नेता कांग्रेस को ही इसका जिम्मेदार मान रहे हैं. पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला तो अब उद्धव ठाकरे गुट ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Advertisment

उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत का कहना है कि अगर इंडिया गठबंधन को नहीं चलाना तो कांग्रेस को इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है. इसलिए उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह सभी को साथ लेकर चले.

ये भी पढ़ें: Good News: बेटी की शादी के लिए 27 लाख रुपए तक देगी सरकार, जानें क्या है सरकारी योजना

ये कांग्रेस की जिम्मेदारी थी- संजय राउत

इंडी गठबंधन को खत्म करने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि, "बात खत्म करने की नहीं है. लेकिन मैं उमर अब्दुल्ला जी की बात से सहमत हूं. लोकसभा चुनाव हम एक साथ चुनाव लड़े  उसका अच्छा रिजल्ट भी आया. उसके बाद ये हम सबकी जिम्मेदारी थी खासकर कांग्रेस पार्टी की जो एक बड़ी पार्टी है इंडिया गठबंधन की. कांग्रेस इंडिया गठबंधन को जिंदा रखे, फिर एक साथ सबसे साथ बैठकर क्या करना है देश में कौनसे मार्ग से जाना है. उसका मार्गदर्शन करे, चर्चा करे. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक एक भी इस प्रकार की बैठक नहीं हुई. ये इंडिया गठबंधन के लिए ठीक नहीं है."

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

"...इस सबके लिए कांग्रेस जिम्मेदार"

संजय राउत ने आगे कहा कि, 'तेजस्वी यादव जी की एक बात मैं सुन रहा था, अखिलेश यादव जी, केजरीवल जी, उमर अब्दुल्ला जी, ममता बनर्जी सबका ये कहना है कि इंडिया अकाउंस का कोई वजूद रहा नहीं, लोगों के मन में इस प्रकार की भावना अगर आती है तो इसके लिए गठबंधन की पार्टी कांग्रेस जिम्मेदार है. कम्युनिकेशन नहीं है, डायलॉग्स नहीं है, चर्चा नहीं है, इसका मतलब है कि इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक है या नहीं उसके बारे में लोगों के मन में शंका है.'

Sanjay Raut uddhav thackerya National News In Hindi CM Uddhav Thackery INDIA Alliance national news Uddhav Thackery
      
Advertisment