Good News: सरकार की ओर से देशवासियों के लिए कई तरह का लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इन योजनाओं के जरिए गरीब तबके से लेकर किसान, महिला और बेटियों के साथ-साथ युवा वर्ग को भी कवर किया जाता है. इन कल्याणकारी योजनाओं का मकसद लोगों की परेशानी दूर करना और उन्हें अग्रिम पंक्ति में लाना है. आमतौर पर माता-पिता के लिए बेटियों की शादी एक बड़ी चिंता का विषय होता है.
कई बार बेटी की शादी का खर्च सोचकर भी पैरेंट्स टेंशन में रहते हैं. ऐसे में अभिभावकों के लिए सरकार ने खास योजना का संचालन किया है. इसके तहत बेटी की शादी में 27 लाख रुपए तक सरकार की ओर से दिए जाते हैं. हालांकि इसके लिए अभिभावकों को कुछ राशि निवेश करना होती है. इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है.
यह भी पढ़ें - PM Awas Yojana App: अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें ये ऐप, पूरा होगा घर बनाने का सपना
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सरकार की ओऱ से सुकन्या समृद्धि योजना का संचालन किया जा रहा है. दरअसल यह एक तरह की विशेष बचत योजना है. इसका मकसद बेटियों का भविष्य सुधारना और उनकी शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च का बंदोबस्त करना है. बता दें कि ये योजना विशेष रूप से डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में मौजूद है. इस योजना के तहत पैरेंट्स यानी अभिभावक को बेटी के नाम से खाता खोलना होता है.
कैसे करें इस योजना में निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बहुत कम राशि से अभिभावक बचत करना शुरू कर सकते हैं. ये शुरुआती रकम 250 रुपए है. इसमें 1 लाख 50 हजार रुपए तक की जमा राशि सालाना रखी जा सकती है. इस योजना में निवेशक को 8.2 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलता है. खास बात यह है कि इसमें निवेश करने के 21 वर्ष बाद पूरी राशि निवेशक को मिल जाती है.
कैसे मिलेंगे बेटी की शादी में 27 लाख रुपए
इस योजना के तहत सरकार की ओर से 27 लाख रुपए तक की रकम दी जाती है. दरअसल इस योजना में 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों का खाता खोला जाता है. बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर इस योजना की आधी राशि 50 प्रतिशत रकम निकाली जा सकती है. वहीं 27 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त करना है तो निवेशक को प्रति माह 5000 रुपए जमा करना होंगे.
यह भी पढ़ें - FasTag वालों के लिए आई बड़ी खबर, 1 अप्रैल से इस राज्य में लागू होगा ये नियम
15 वर्ष में ये रकम 9 लाख रुपए हो जाएगी. इस पर 8.2 फीसदी का ब्याज जोड़ा जाए तो ये राशि सीधे 18 लाख 71 हजार 31 रुपए हो जाती है. ऐसे में 21 वर्ष में जब बेटी की शादी करना हो तो ये रकम 27 लाख 71 हजार 31 रुपए हो जाएगी. इस रकम से न सिर्फ बेटी की शादी आसानी से होगी बल्कि उसका भविष्य भई सुरक्षित हो जाएगा.