Politics: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस सांसद पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने हमेशा ओबीसी समाज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद कई मामले में बेल पर हैं. बता दें, कांग्रेस ने हाल में ओबीसी सम्मेलन आयोजित किया था. राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया था. कांग्रेस के इस कार्यक्रम और राहुल गांधी के संबोधन पर पीयूष गोयल ने निशाना साधा है.
राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: SIR मुद्दे पर चिराग पासवान का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, कहा- सबूत है तो दिखाएं
Politics: गांधी परिवार या तो नकली है
पीयूष गोयल ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य के खिलाफ कई घोटालों के आरोप हैं. राहुल गांधी सिर्फ भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को ही अपना आदर्श मानते हैं. गांधी परिवार नकली है ये लोग ही भ्रष्टाचार करते हैं.
राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- स्मृति ईरानी बोलीं- मैं राहुल गांधी के पीछे तो नहीं भाग सकती न, बताया दोबारा कब लड़ेंगी चुनाव
Politics: ओबीसी समाज के नाम पर आयोजित किया कार्यक्रम
राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि सबसे भ्रष्ट पार्टी ने ओबीसी समाज के नाम पर सम्मेलन आयोजित किया. राहुल गांधी ने कहा कि यहां आपके आदर्श बैठे हैं और वे आदर्श थे सिद्धारमैया, जिन पर मुडा स्कैम का आरोप है. भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी हुई. कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री पैसों के लिए आपस में लड़ रहे हैं.
राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Assam: ‘असम के मुख्यमंत्री को जेल में डालेंगे’, राहुल गांधी के बयान पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा; दिया करारा जवाब
Politics: पीएम मोदी दुनिया भर में लोकप्रिया है
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया भर में लोकप्रिय है. मोदी सरकार का संकल्प है कि भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करना है. कांग्रेसी सोचते हैं कि अगर इनके ऊपर स्कैम के आरोप नहीं है, इसलिए वे आदर्श तो नहीं हो सकते.
राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र चुनाव में हुई हेराफेरी’ राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग सख्त, प्वाइंट-टू-प्वाइंट दिए जवाब