स्मृति ईरानी बोलीं- मैं राहुल गांधी के पीछे तो नहीं भाग सकती न, बताया दोबारा कब लड़ेंगी चुनाव

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लेकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों राहुल को लेकर उनके तेवर में नरमी आई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लेकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों राहुल को लेकर उनके तेवर में नरमी आई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Smriti Irani reacts on Rahul Gandhi

Smriti Irani and Rahul Gandhi

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. क्योंकि एक बार फिर से टीवी की दुनिया में उनकी एंट्री हो रही है. टीवी धारावाहिक में काम करने की वजह खबरें उड़ रहीं हैं कि ईरानी राजनीति छोड़ सकती है. अब मामले में उन्होंने खुलकर अपना पक्ष रखा. 

Advertisment

ईरानी ने उस सभी अटकलों और खबरों को खारिज कर दिया कि वे राजनीति से दूर जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं राजनीति से दूर नहीं हुईं हूं. चूंकि मैंने राहुल गांधी को हराया था, इसी वजह से मुझे अब टार्गेट किया जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ वे अब ज्यादा मुखर क्यों नहीं है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अब ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है. चूंकि पहले मैं सांसद थी, इसलिए पहले मेरी ये जिम्मेदारी थी. स्मृति ईरानी ने दावा किया कि अगर 2024 में भी राहुल अमेठी में मेरे सामने होते तो पक्का उन्हें हार का सामना करना पड़ता. इसी वजह से राहुल गांधी अमेठी से खड़े नहीं हुए. 

मैं उनका पीछा तो नहीं कर सकती न

स्मृति ईरानी ने ये सारी बातें, एक मीडिया ग्रुप को इंटरव्यू देते हुए कहा था. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने 2024 मुझसे लड़ने से इनकार कर दिया था. वे जब खुद मैदान में नहीं उतरे तो मैं क्या कह सकती हूं. मैं सिर्फ उनका पीछा तो नहीं कर सकती न.

अभी लंबा रास्ता तय करना है

स्मृति ने साफ कर दिया कि राजनीति से मैं सन्यास नहीं ले रही हूं. उन्होंने कहा कि 49 साल की उम्र में ही कौन सन्यास लेता है. इस उम्र में तो लोगों का राजीनितक करियर भी शुरू नहीं होता है. मैं तीन बार सांसद रह चुकी हूं. मैं पांच विभागों की मंत्री रह चुकी हूं.  अभी लंबा रास्ता तय करना है. 

क्या पता 2025-26 में पार्टी मेरे लिए कोई फैसला करे

क्या फिर से 2029 का चुनाव वे अमेठी से लड़ेंगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इसकी भविष्यवाणी नहीं कर सकती. पार्टी का फैसला ही मान्य है. ऐसा भी हो सकता है कि पार्टी 2026 या फिर 2025 में कोई फैसला करे.

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को मैदान में उतारा था. चुनाव में शर्मा ने जीत हासिल की. वहीं राहुल गांधी रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से खड़े हुए थे और दोनों ही सीट से उन्हें जीत हासिल हुई.

 

rahul gandhi smriti irani
      
Advertisment