रूस में भयंकर भूकंप के बाद 12 से ज्यादा देशों में सुनामी का अलर्ट, क्या भारत में भी मंडरा रहा खतरा?

Tsunami Alert: रूस में आए भयंकर भूकंप के बाद 12 से ज्यादा देशों में सुनामी का खतरा मंडराने लगा है. इसे देखते हुए इन देशों में अलर्ट भी जारी कर दिया है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि भारत खतरे में है या नहीं?

Tsunami Alert: रूस में आए भयंकर भूकंप के बाद 12 से ज्यादा देशों में सुनामी का खतरा मंडराने लगा है. इसे देखते हुए इन देशों में अलर्ट भी जारी कर दिया है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि भारत खतरे में है या नहीं?

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Tsunami Alert

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)


Tsunami Alert: भारतीय समय अनुसार बुधवार अल सुबह 4:54 बजे रूस के कामचटका क्षेत्र में भीषण भूकंप आया. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई है, जो इसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में छठे स्थान पर रखता है. इस शक्तिशाली झटके का असर विश्व के कई हिस्सों तक खासतौर पर प्रशांत महासागर से जुड़े देशों में महसूस किया गया है.

Advertisment

भूकंप के बाद सुनामी का खतरा

भूकंप के बाद कई तटीय देशों में सुनामी का खतरा मंडराने लगा है. यूएस सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने बताया है कि इस भूकंप के चलते समुद्र में 1 फुट से लेकर 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. अमेरिका, जापान, कनाडा, चीन, फिलीपींस, इंडोनेशिया समेत 12 से अधिक देशों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया है.

इन देशों में जारी हुआ अलर्ट

US सुनामी चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, रूस (कामचटका और कुरील द्वीप), अमेरिका (हवाई और अलास्का), जापान, कनाडा, इक्वाडोर, पेरू, मेक्सिको, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, ताइवान, चीन और इंडोनेशिया जैसे देशों में अलर्ट जारी किया गया है.

सबसे ज्यादा खतरे वाले इलाके

3 मीटर से ज्यादा लहरें: रूस और इक्वाडोर में भारी सुनामी की आशंका जताई गई है.

1 से 3 मीटर लहरें: जापान, हवाई, चिली, पेरू, अमेरिकी समोआ, फ्रेंच पोलिनेशिया आदि में मध्यम खतरे की चेतावनी दी गई है.

0.3 से 1 मीटर लहरें: पापुआ न्यू गिनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, टोंगा, फिलीपींस, नॉर्दन मरियानास, अंटार्कटिका जैसे क्षेत्रों में हल्के प्रभाव की आशंका है.

भारत में सुनामी का कितना खतरा?

इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इंफॉर्मेशन सर्विसेज (INCOIS) ने स्पष्ट किया है कि भारत और हिंद महासागर क्षेत्र इस भूकंप से पूरी तरह सुरक्षित हैं. यह भूकंप पूरी तरह प्रशांत महासागर क्षेत्र में आया है और उसका असर भी वहीं तक सीमित रहेगा. रूस में आए इस शक्तिशाली भूकंप ने वैश्विक चिंता बढ़ा दी है. हालांकि भारत के लिए राहत की बात है कि यहां किसी भी तरह के खतरे की संभावना नहीं है. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान देने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: Tsunami Alert: रूस में भूकंप के बाद इन देशों पर मंडराया सुनामी का खतरा, देखिए वीडियो रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: Russia Earthquake: रूस में आए शक्तिशाली भूकंप के वीडियो हुए वायरल, हिल रही इमारतें, कांप रही धरती

World News tsunami tsunami alert World News Hindi russia earthquake tsunami warning
      
Advertisment