New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/30/russia-earthquake-and-tsunami-video-2025-07-30-10-22-12.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रूस में आए भूकंप के कई वीडियो सामने आने लगे हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह रूस में आए 8.8 तीव्रता वाले भूकंप ने दहशत का माहौल बना दिया.
Russia Earthquake: रूस में बुधवार यानी 30 जुलाई का दिन दहला देने वाला साबित हुआ. दरअसल यहां पर 1952 के बाद अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप जो आया. जी हां रूस में बुधवार को 8.8 तीव्रता का एक जबरदस्त भूकंप आया. इस भूकंप के बाद देशभर में दहशत का माहौल है. दरअसल प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई. ये भूंकप रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका प्रायद्वीप पर आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इस भूकंप के तुरंत बाद ही सुनामी को लेकर अमेरिका और जापान समेत कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई. इस बीच रूस में आए भूकंप के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भूकंप कितना डरावना था.
रूस में आए भूकंप के कई वीडियो सामने आने लगे हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह रूस में आए 8.8 तीव्रता वाले भूकंप ने दहशत का माहौल बना दिया. इसकी तस्वीरें देखकर ही आप समझ जाएंगे कि उस वक्त लोगों की क्या स्थिति होगी. क्या घर, क्या शॉप हर इमारत मानों कागज की तरह फड़फड़ा रही थी.
Holy Toledo! The sheer intensity and energy exploding from this quake. 😳
— MaryMacElveen 🇷🇺🇺🇸 (@MaryMacElveen) July 30, 2025
From Bob Corona@Bob_Corona_MD Here On X:
8.7 mag earthquake in Russia. Tsunami warnings and watches. pic.twitter.com/oQq5eRjnY5
The sheer intensity and energy exploding from this quake. 😳
— Gerardo Zúñiga (@GEZUPA) July 30, 2025
8.7 mag earthquake in #Russia. Tsunami warnings and watches. #earthquake #sismo #tsunami #breaking pic.twitter.com/OZtCEvKqdN
रूस के कई इलाकों में भूकंप के तस्वीरों और वीडियो के साथ ही वहां के सिस्मिक सेंटर में भूकंप का पता लगते ही जोर जोर से अलार्म बजने लगे. इसकी तस्वीरें औऱ वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बिल्डिंग कांप रही हैं. हालांकि गनीमत यह रही कि भूकंप के इन झटकों में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
A massive 8.7 magnitude earthquake rocks Russia’s Kamchatka Peninsula triggering 4m high tsunami waves.
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) July 30, 2025
Heavy losses in infrastructures.
Evacuations underway across Kamchatka and Japan’s eastern coast.
Worst quake in decades! #Earthquake #Tsunami pic.twitter.com/zaE9bCwe86
Videos are pouring in showing VIOLENT SHAKING from the MASSIVE M8.8 Earthquake off Kamchatka, RUSSIA! pic.twitter.com/zwx1jbhx0y
— RT (@RT_com) July 30, 2025
हालांकि किंडनगार्टन को थोड़े नुकसान की सूचना मिल रही है. वहीं तटीय इलाकों पर भी मछुआरों को लेकर तलाश की जा रही है. वहीं रूस में आपातकालीन मंत्रालय की मकचटका शाखा की ओर से कहा गया है कि 32 सेंटीमीटर यानी करीब 1 फीट तक ऊंची सुनामी लहरें तट तक पहुंच सकती हैं.
यह भी पढ़ें - Russia Earthquake: रूस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, अमेरिका-जापान में सुनामी की चेतावनी