Russia Earthquake: रूस में आए शक्तिशाली भूकंप के वीडियो हुए वायरल, हिल रही इमारतें, कांप रही धरती

रूस में आए भूकंप के कई वीडियो सामने आने लगे हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह रूस में आए 8.8 तीव्रता वाले भूकंप ने दहशत का माहौल बना दिया.

रूस में आए भूकंप के कई वीडियो सामने आने लगे हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह रूस में आए 8.8 तीव्रता वाले भूकंप ने दहशत का माहौल बना दिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Russia Earthquake and Tsunami Video

Russia Earthquake: रूस में बुधवार यानी 30 जुलाई का दिन दहला देने वाला साबित हुआ. दरअसल यहां पर 1952 के बाद अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप जो आया. जी हां रूस में बुधवार को 8.8 तीव्रता का एक जबरदस्त भूकंप आया. इस भूकंप के बाद देशभर में दहशत का माहौल है. दरअसल प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई. ये भूंकप रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका प्रायद्वीप पर आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इस भूकंप के तुरंत बाद ही सुनामी को लेकर अमेरिका और जापान समेत कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई. इस बीच रूस में आए भूकंप के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भूकंप कितना डरावना था. 

Advertisment

वायरल वीडियो में डरावना मंजर

रूस में आए भूकंप के कई वीडियो सामने आने लगे हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह रूस में आए 8.8 तीव्रता वाले भूकंप ने दहशत का माहौल बना दिया. इसकी तस्वीरें देखकर ही आप समझ जाएंगे कि उस वक्त लोगों की क्या स्थिति होगी. क्या घर, क्या शॉप हर इमारत मानों कागज की तरह फड़फड़ा रही थी. 

 

रूस के सिस्मिक सेंटर में भी अलार्म से अलर्ट

रूस के कई इलाकों में भूकंप के तस्वीरों और वीडियो के साथ ही वहां के सिस्मिक सेंटर में भूकंप का पता लगते ही जोर जोर से अलार्म बजने लगे. इसकी तस्वीरें औऱ वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बिल्डिंग कांप रही हैं. हालांकि गनीमत यह रही कि भूकंप के इन झटकों में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. 

हालांकि किंडनगार्टन को थोड़े नुकसान की सूचना मिल रही है. वहीं तटीय इलाकों पर भी मछुआरों को लेकर तलाश की जा रही है. वहीं रूस में आपातकालीन मंत्रालय की मकचटका शाखा की ओर से कहा गया है कि 32 सेंटीमीटर यानी करीब 1 फीट तक ऊंची सुनामी लहरें तट तक पहुंच सकती हैं. 

यह भी पढ़ें - Russia Earthquake: रूस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, अमेरिका-जापान में सुनामी की चेतावनी

Latest World News world news in hindi World News Russia Earthquake russia earthquake news russia earthquake tsunami warning
      
Advertisment