Tsunami Alert: रूस में भूकंप के बाद इन देशों पर मंडराया सुनामी का खतरा, देखिए वीडियो रिपोर्ट

Tsunami Alert: रूस में 70 वर्षों का सबसे बड़ा भूकंप आया है. इस भूकंप ने सिर्फ रूस ही नहीं बल्कि कई देशों की चिंता बढ़ा दी है. इसकी सबसे बड़ी वजह है सुनामी का खतरा. जी हां रूस में 8.8 की तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद से ही सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Tsunami Alert: रूस में 70 वर्षों का सबसे बड़ा भूकंप आया है. इस भूकंप ने सिर्फ रूस ही नहीं बल्कि कई देशों की चिंता बढ़ा दी है. इसकी सबसे बड़ी वजह है सुनामी का खतरा. जी हां रूस में 8.8 की तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद से ही सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है

Tsunami Alert: रूस में 70 वर्षों का सबसे बड़ा भूकंप आया है. इस भूकंप ने सिर्फ रूस ही नहीं बल्कि कई देशों की चिंता बढ़ा दी है. इसकी सबसे बड़ी वजह है सुनामी का खतरा. जी हां रूस में 8.8 की तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद से ही सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. रूस में भूकंप के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इन वीडियो में इमारतें थर-थर कांप रही हैं. लोग घरों से बाहर निकल आए हैं. 

सुनामी के अलर्ट की जद में कई देश

Advertisment

वहीं सुनामी के अलर्ट की जद में कई देश आ गए हैं. रिंग ऑफ फायर की वजह से अमेरिका से लेकर जापान तक में भयंकर सुनामी आ सकती है. इस दौरान समुद्र में 10 फीट ऊंची लहरें भी उठने का खतरा बना रहता है. आइए इस वीडियो रिपोर्ट में देखते हैं आखिर रूस में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद किन-किन देशों पर सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. 

यह भी पढ़ें - Russia Earthquake: रूस में आए शक्तिशाली भूकंप के वीडियो हुए वायरल, हिल रही इमारतें, कांप रही धरती

Japan Tsunami Alert US Tsunami Alert tsunami alert russia earthquake tsunami warning russia earthquake news Russia Earthquake
Advertisment