Train Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा में टला बड़ा हादसा, ऐसे बच पाए लोग

Train Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. कीमैन की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा होते-होते बचा है. पढ़ें पूरी खबर…

Train Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. कीमैन की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा होते-होते बचा है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train Accident News Keyman Spots broken track in Khandwa Madhya Pradesh

Train Accident

Train Accident: मध्यप्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. अगर हादसा हो जाता तो कई लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती. घटना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की है. यहां भोपाल रेल डिविजन के बरुड छनेरा में रेलवे पटरी टूटी हुई थी. कीमैन की सतर्कता के वजह से हादसा टल गया, क्योंकि उसने क्रेक देखकर गुजर रही ट्रेन को रुकवा दिया. 

Advertisment

ट्रेन की ये खबर भी पढ़ें- Train News: ट्रेन छूट गई तो क्या टिकट को फेंक दें, बिल्कुल भी नहीं, दोबारा कर सकते हैं ट्रैवल

Train Accident: हादसे का शिकार होते-होते बची हॉलिडे स्पेशल ट्रेन

04159 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन उस वक्त टूटी हुई पटरी पर थी. ये ट्रेन इटारसी से भुसावल जा रही थी. सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मी मौके पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक को सुधारने लगे.

ये खबर भी पढ़ें- Train Rules: ट्रेन के मिडिल बर्थ पर सोने और उठने का तय है वक्त, नियम नहीं मानें तो आ जाएगा टीटीई

Train Accident: ट्रैक टूटने के कारण अब तक साफ नहीं

हालाांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पटरी का हिस्सा किस वजह से टूटा है. रेलवे कर्मी इसकी जांच कर रहे हैं कहा जा रहा है कि अगर कीमैन का ध्यान टूटी हुई पटरी पर नहीं जाता तो ट्रेन बेपटरी हो जाती, जिससे बड़ा रेल हादसा हो सकता था. 

ट्रेन की ये खबर भी पढ़ें- Train Derail: कानुपर में जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल, रेलवे ने गठित की जांच समिति

Train Accident: हादसा टलने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

ट्रेन अब भी टूटे हुए रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी है. सभी यात्री इसके सुधरने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें, जैसे ही ट्रेन में सवार लोगों को ट्रेन की टूटी पटरी के बारे में पता चला वैसे ही वे लोग सहम गए थे. हालांकि, हादसा टल गया है, ये जानकार उन्होंने राहत की सांस ली.  

ट्रेन की ये खबर भी पढ़ें- Train Rules: ट्रेन के मिडिल बर्थ पर सोने और उठने का तय है वक्त, नियम नहीं मानें तो आ जाएगा टीटीई

train news Train Accident
Advertisment