दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट के मामले में सीबीआई ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के अंडर मामले की जांच कर रही एसआईटी ने चारों लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है. चार में से दो आरोपी का नाम- विपिन जैन और पोमिल जैन है. वह भोले बाबा डेयरी का पूर्व निदेशक है. तीसरे आरोपी का नाम- अपूर्व चावड़ा है, जो वैष्णवी डेयरी का मालिक है जबकि चौथा आरोपी एआर डेयरी का राजशेखरन है. इन चारों को घी की सप्लाई में अनियमतिताएं मिलने पर गिरफ्तार किया गया है.
ऐसे करते थे हेराफेरी
सीबीआई की जांच में जामने आया कि वैष्णवी डेयरी के प्रतिनिधियों ने एआर डेयरी के नाम पर टेंडर लिया. वैष्णवी डेयरी ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी करने और एआर डेयरी का नाम इस्तेमाल करने के लिए फर्जी दस्तावेज और मुहरें बनवाई थी. वैष्णवी डेयरी के फर्जी दस्तावेजों में दावा किया गया कि उसने रुड़की में भोले बाबा डेयरी से घी खरीदा है. हालांकि, उसके पास जरूरी मात्रा में घी की आपूर्ति करने की क्षमता ही नहीं थी.
ये भी पढ़ें- TTD: गैर हिंदू कर्मचारियों को मंदिर से निकालने वाला है टीटीडी, इस शपथ को तोड़ने के कारण बोर्ड ने लिया फैसला
सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा
चारों आरोपियों को सोमवार को तिरुपति कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसआईटी के सदस्य और सीबीआई के ज्वॉइंट डायरेक्टर वीरेश प्रभु भी अदालत में मौजूद रह सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने चार अक्टूबर 2024 को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी सहित अन्य लोगों की याचिकाओं के कारण सीबीआई को एसआईटी के गठन का आदेश दिया था. पिछले साल नवंबर में सीबीआई ने पांच लोगों की एसआईटी का गठन किया था. बता दें, एसआईटी टीम में सीबीआई के दो, आंध्र पुलिस के दो और एफएसएसएआई के एक अधिकारी शामिल थे.
क्या है पूरा मामला
18 सितंबर 2024 को आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की सरकार में तिरुपति मंदिर में मिलने वाले लड्डू (प्रसादम) में जानवरों की चर्बी वाला घी और फिश ऑयल मिलाया गया था. टीडीपी ने लैब रिपोर्ट से आरोपों की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें- TTD: तिरुपति मंदिर से एक हजार गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने की मांग, CM से मिलेंगे BJP नेताि