TTD: गैर हिंदू कर्मचार‍ियों को मंदिर से निकालने वाला है टीटीडी, इस शपथ को तोड़ने के कारण बोर्ड ने लिया फैसला

तिरुपित मंदिर के बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने गैर हिंदू कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया है. मंदिर बोर्ड भगवान की पवित्रता को बरकरार रखने के लिए ये फैसला किया है.

तिरुपित मंदिर के बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने गैर हिंदू कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया है. मंदिर बोर्ड भगवान की पवित्रता को बरकरार रखने के लिए ये फैसला किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
TTD going to remove non hindu employees from Temple

TTD (Photo: Social Media)

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने बड़ा फैसला ले लिया है. टीटीडी ने मंदिर में काम करने वाले 18 गैर हिंदू कर्मचारियों को हटाने की तैयारी कर ली है. क्योंकि मंदिर में भी ये दूसरे धर्म का पालन कर रहे थे. टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष बीआर नायडू के निर्देशों पर बोर्ड ने ये फैसला लिया है.

Advertisment

भगवान वेंकटेश्वर की पवित्रता के लिए किया गया फैसला

न्यूज एजेंसी के अनुसार, टीटीडी ने एक ज्ञापन जारी किया है. इसमें बताया गया कि 18 कर्मचारियों को मंदिर से हटाया जा रहा है. क्योंकि वे गैर हिंदू धार्मिक परंपराओं का पालन कर रहे थे. भगवान वेंकटेश्वर की पवित्रता को प्राथमिकता देते हुए ये फैसला किया गया है.  

कर्मचारियों को दिए गए दो ऑप्शन

ज्ञापन में कहा गया कि गैर हिंदू कर्मचारी मंदिर के त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल होने के साथ-साथ दूसरे धर्म की धार्मिक परंपराओं का भी पालन कर रहे थे. नायडू के निर्देश पर टीटीडी ने एक व्यवस्था बनाई की गैर हिंदू कर्मचारियों को या तो दूसरे सरकारी विभागों में ट्रांसफर किया जाएगा या उन्हें वीआरएस के तहत बाहर कर दिया जाएगा. 

ये खबर भी पढ़ें- प्रसादम विवाद के बाद तिरुपति मंदिर में हुआ बदलाव, टीटीडी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति

शपथ खाने के बाद भी नहीं कर रहे अमल

टीटीडी ने अपने ज्ञापन में कहा- कई कर्मचारी मंदिर में ऐसे हैं, जिन्होंने मंदिर में शामिल होने से पहले भगवान वेंकटेश्वर के समक्ष हिंदू धर्म और हिंदू धर्म की परंपराओं का पालन करने की शपथ खाई थी. हालांकि, अब पता चला कि वे मंदिर से जुड़े होने के बावजूद गैर-हिंदू परंपराओं को मान रहे हैं. कर्मचारियों ने शपथ ली थी कि वे हिंदू भक्तों का सम्मान करेंगे और मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. हालंकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया.  

मंदिर का ये नियम है

बता दें, मंदिर के ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर में शामिल होते वक्त हर एक कर्मचारी भगवान वेंकटेश्वर के सामने हिंदू धर्म के पालन और गैर हिंदू परंपराओं में शिरकत करने से दूरी बनाने की शपथ लेता है. 

हिंदू धर्म से जुड़ी खबर भी पढ़ें- PM Modi in Maha Kumbh: पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, सूर्य को दिया अर्घ्य, हाथ और गले में दिखी रुद्राक्ष की माला

tirupati TTD
      
Advertisment