RBI और दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Bomb Threats: भारतीय रिजर्व बैंक और दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Bomb Threats: भारतीय रिजर्व बैंक और दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन चला रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bomb Threats for RBI and school

दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी

Bomb Threats: देश में आए दिन बम की धमकी के मामले सामने आ रहे हैं. पहले कई एयरलाइंस को धमकी भरे मेल आए और अब स्कूल और मॉल्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. शुक्रवार को एक बार फिर से बम की धमकी भरे मेल मिले. जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक और दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है. धमकी भरे मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

आरबीआई गवर्नर की मेल आईडी पर आया मैसेज

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आरबीआई गवर्नक की मेल आईडी पर आया है. ये मेल रूसी भाषा में है. धमकी भरा मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है. इसके साथ ही मेल भेजने वाले के खिलाफ एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में धमकी भरा मेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी आज महाकुंभ के लिए संगम पर करेंगे गंगा पूजन, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

राजधानी दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बाद राजधानी दिल्ली के 6 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूलों को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस ने स्कूलों को खाली करा दिया है और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana को लेकर आई बड़ी खबर, इन 3 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगी 19वीं किस्त! सरकार ने जारी की नई सूची

13-14 दिसंबर को बम से उड़ाने की मिली धमकी

श्रीनिवासपुरी स्थित कैंब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने सुबह मेल चेक किया उसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसमें 13-14 दिसंब को स्कूल में धमाके करने की बात कही गई थी. उसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने स्कूलों में जांच शुरू कर दी लेकिन अभी तक किसी स्कूल से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का अब फ्री में होगा इलाज; नितिन गडकरी ने बताया क्यों विदेश में उन्हें मुंह छिपाना पड़ता है

Bomb Threat Reserve Bank Of India School Bomb Threat Delhi School Bomb Threat RBI
Advertisment