/newsnation/media/media_files/2025/04/30/yKnInNs3ygiE2lUwiuoL.jpg)
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले राहुल गांधी Photograph: (ANI)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरा देश गम और गुस्से में डूबा हूआ है. इस आतंकी हमले का पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार भी तैयारी कर रही है. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम और पूरा विपक्ष सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि पहलगाम के दोषियों को हर हाल में इसकी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा सबक सिखाना होगा जिससे वह कभी इस प्रकार की हरकत करने की हिम्मत न कर सकें.
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले राहुल गांधी?
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, दहशतगर्दों को पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमले की कीमत चुकानी होगी. इससे पहले राहुल गांधी बुधवार को यूपी के कानपुर में रहने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से भी मुलाकात करने पहुंचे थे. जिसका जिक्र राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की मांग है कि सरकार मृतकों को शहीद का दर्जा दे.
#WATCH | On #PahalgamTerroristAttack, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "...I don't want to comment on how it happened. All I want to say is that those who did this, whoever and wherever they are, they have to pay for this. They have to pay for it properly, not in… pic.twitter.com/rWyQyDcJBv
— ANI (@ANI) April 30, 2025
राहुल गांधी ने कहा कि, "मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि यह कैसे हुआ. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जिन्होंने भी ऐसा किया, चाहे वे कोई भी हों और जहां भी हों, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. उन्हें इसकी सही कीमत चुकानी होगी, आधे-अधूरे मन से नहीं, ताकि उन्हें याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता."
उन्होंने आगे कहा कि, विपक्ष और सरकार की बैठक में हमने साफ-साफ कहा है, एकमत से कहा है कि जो हुआ है, वह स्वीकार्य नहीं है और पूरा विपक्ष सरकार को अपना सौ प्रतिशत समर्थन देगा. हम सरकार अपना पूरा समर्थन दे रहे है. अब पीएम मोदी को कार्रवाई करनी होगी. पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा है. राहुल गांधी ने कहा कि जिन्होंने ऐसा किया, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.
भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान घबराया हुआ है. मोदी सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि को रोक दिया. इसके साथ ही भारत से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया. यही नहीं इस आतंकी हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और इस्राइल ने भी भारत का समर्थन किया है. इससे पाकिस्तान घबराया हुआ है.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान पर और गहराया आर्थिक संकट, 4 से 10 गुना महंगी होगी दवा
ये भी पढ़ें: Cabinet Briefing: मोदी सरकार कराएगी जातीय जनगणना, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला