Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान पर और गहराया आर्थिक संकट, 4 से 10 गुना महंगी होगी दवा

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक तरफ पाकिस्तान पर हमले का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं भारत की ओर से खाने-पीने और जरूरी वस्तुओं की सप्लाई बंद करने के बाद आर्थिक संकट भी बढ़ गया है.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक तरफ पाकिस्तान पर हमले का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं भारत की ओर से खाने-पीने और जरूरी वस्तुओं की सप्लाई बंद करने के बाद आर्थिक संकट भी बढ़ गया है.

Syyed Aamir Husain & Suhel Khan
New Update
India Pakistan Trade

पाकिस्तान पर और गहराया आर्थिक संकट Photograph: (Freepic)

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान कूटनीतिक स्तर पर ही नहीं बल्कि आर्थिक स्तर पर मार झेलता दिख रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तान के सामने नया संकट खड़ा हो चुका है. ये संकट दवा और इलाज से जुड़ा हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान के तमाम लोग सस्ते इलाज के लिए भारत आते हैं. लेकिन तनाव के बाद उनका वीजा रद्द हो गया और उन्हें पाकिस्तान वापस लौटना पड़ा. इसके साथ ही पाकिस्तान में महंगा दवाओं और खान-पान की बढ़ती कीमतों का असर भी उनपर पड़ेगा.

Advertisment

भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत फेडरेशने ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑरगेनाइजेशन के डीजी और सीईओ डॉ अजय सहाय का कहना है कि, पाकिस्तान से हर तरह का व्यापार अब बंद हो चुका है. जिसका सीधा असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और वहां के आम लोगें पर पड़ने वाला है. पाकिस्तान से ट्रेड ख़त्म होने का असर सिर्फ पाकिस्तानी पर ही पड़ने वाला है. भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा. लेकिन इसके उलट पाकिस्तान की जनता पर आर्थिक और हेल्थ सेक्टर में बड़ा झटका लगने वाला है.

पाकिस्तान को दवाओं की सप्लाई बंद

दोनों देशों के बीच ट्रेड बंद होने से पाकिस्तान को दवाओं की सप्लाई बंद होने से बहुत बड़ी परेशानी होने वाली है. अभी जो दवा पाकिस्तान जाती हैं ट्रेड के बाद उनका सप्लाई बंद हो जाएगी. जिससे दवा की कीमत कम से कम चार गुना और अधिक से अधिक दस गुना तक बढ़ जाएगी.

10 गुना बढ़ सकती है जीवन रक्षक दवाओं की कीमत

जानकारी के मुताबिक जीवन रक्षक दवाओं की बड़ी खेप भारत से पाकिस्तान जाती है यही नहीं इनमें से सामान्य तौर पर सर्दी खांसी बुखार से लेकर मधुमेह औऱ बल्ड प्रेशर की दवाएं भी पाकिस्तान भारत से ही लेता है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सभी चीजों की सप्लाई बंद कर दी है.

भारत-पाकिस्तान के बीच होता है इतना व्यापार

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2018 के बाद से ही ट्रेड रिलेशंस घटने लगा था. अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच में भारत का बाइलैट्रल ट्रेड 500 मिलियन डॉलर था जिसमें कि 450 मिलियन डॉलर भारत का एक्सपोर्ट थे और 50 मिलियन डॉलर का इंपोर्ट पाकिस्तान से किया गया था. बता दें कि भारत का कुल एक्सपोर्ट इंपोर्ट करीब 950 बिलियन डॉलर का है. यानी 900 बिलियन की तुलना में 500 मिलियन सिर्फ 0.02 प्रतिशत ही है. जो कि ना के बराबर है. एक तरह से भारत पाकिस्तान से सामान खरीदकर उस पर ही रहम करता है.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड में हुआ बदलाव, अब पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी करेंगे लीड

ये भी पढ़ें: आधी रात में नौशेरा, अखनूर और सुंदरबनी में पाकिस्तान ने किया हमला, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

India Pakistan Relation medicine India-Pakistan Trade Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
      
Advertisment