/newsnation/media/media_files/2025/04/25/rVqZgv2GniqRkQy1ZhPy.png)
Pahalgam Attack
पहलगाम में हुए टार्गेट किलिंग की एक दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है. घटना में 28 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में एक ईसाई व्यक्ति भी शामिल है. मृतक सुशील नाथनियल की पत्नी जेनिफर ने एक दिल दहलाने वाली घटना बताई. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने गोली मारने के बाद मेरे पति की लाश के साथ सेल्फी ली. उन्होंने मुझे भी लात मारी, जिससे पता चल जाए कि मैं जिंदा हूं या मर गई.
पति से पूछा- फलस्तीन के बारे में जानते हो
पत्नी जेनिफर ने बताया कि उनके पति के ईसाई होने की जानकारी मिलते ही आतंकवादियों ने उनसे पूछा कि फलस्तीन के बारे में पता है न. इसके बाद तुरंत उन्होंने सुशील को गोली मार दी. जेनिफर ने बताया कि मैं इससे बहुत डर गई थी. मैं चिल्लाना चाहती थी. मैं अपने पति के पास भागना चाहती थी. उन्हें गले लगाना चाह रही थी लेकिन मैं हिल ही नहीं पाई. मेरे हाथ-पैर ठंडे पड़ गए. सुन्न हो गए. मेरी आवाज थम गई थी.
ये खबर भी पढ़ें- ‘कुरान पढ़ती हो? नहीं, मैं रुद्राक्ष धारण करती हूं’ पहलगाम हमले से पहले खच्चर वाला बनकर आतंकियों ने मॉडल से पूछा सवाल
आंतकियों ने मुझे भी लात मारी
मैं डर के मारे अपनी आंखें बद कर लीं थीं. सांसे रोक ली थीं. उनमें से एक न मुझे लात मारी, जिससे उन्हें पता चल जाए कि मैं जिंदा हूं या फिर नहीं. लेकिन मैं हिली नहीं. मैं हिल भी नहीं सकती थी. मेरे पति के ठीक पीछे एक और लाश पड़ी थी.
ये खबर भी पढ़ें- Pahalgam Attack: ‘भइया मैगी खा रहे थे, तभी आतंकियों ने कहा- कलमा सुनाओ’, मृतक शुभम के भाई ने बताया आंखो देखा हाल
गुरुवार को हुआ सुशील का अंतिम संस्कार
बता दें, एक दिन पहले यानी गुरुवार को सुशील नाथियल का गुरुवार को इंदौर में अंतिम संस्कार किया गया. सुशील की पत्नी जेनिफर ने अंतिम संस्कार के बाद ये जानकारी दी. आतंकी हमले ने जेनिफर को अंदर से तोड़ दिया है. उस वक्त का मंजर बहुत भयावह था. वे आज भी जब आंखें बंद करती हैं तो उनकी आंखों के सामने उस वक्त का मंजर आ जाता है. वे हमले से सहमी हुईं हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Pahalgam Attack: 'दोषियों को कटघरे में लेकर आएं, हम भारत के साथ', पहलगाम आतंकी हमले पर बोला अमेरिका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us