Pahalgam Attack: 'दोषियों को कटघरे में लेकर आएं, हम भारत के साथ', पहलगाम आतंकी हमले पर बोला अमेरिका

Pahalgam Attack: 'पहलगाम हमले में अमेरिका भारत के साथ है. अमेरिका ने हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ हर मोर्चों पर भारत के साथ अमेरिका खड़ा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
America reacts on Pahalgam Attack said We are stand with India

US State Dept Spokesperson

 कश्मीर में हुए नरसंहार पर अमेरिका ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है. अमेरिका ने कड़े शब्दों में हमले की निंदा की है. अमेरिका ने साफ तौर पर वह इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़ा है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्टेट सेक्रेटरी मार्को रुबियो पहले ही साफ कर चुके हैं कि अमेरिका भारत के साथ है. आतंकवाद अमेरिका के हर हमले की कड़ी निंदा करता है. 

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें- Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर जाएंगे राहुल गांधी; हिंदू संगठन करेंगे देशव्यापी प्रदर्शन; दिल्ली के 700 बाजार बंद

दोषियों को न्याय के कटघरे में लाएं

अमेरिका ने कहा कि इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए हम प्रार्थना करते हैं. हम कामना करते हैं कि घायलों की स्थिति में जल्द से जल्द सुधार आए. हम चाहते हैं कि इस हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लेकर आया जाए. अमेरिकी मीडिया ने जब पाकिस्तान की स्थिति पर टिप्पणी करने की बात की तो मंत्राल की प्रवाक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका की स्थिति पर करीब से नजर है. ये तेजी से बदलती हुई स्थिति है. हम इसे करीब से देख रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में हम कश्मीर या फिर जम्मू की स्थिति पर कोई भी आधिकारिक रुख नहीं ले रहे हैं. मैं अभी इससे कुछ नहीं कह सकती. 

ट्रंप ने पीएम मोदी से की बात

पहलगाम आतंकी हमले के बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कश्मीर की खबर सुनकर दुखी हूं. अमेरिका आतंक के खिलाफ हमेशा भारत के साथ खड़ा है. हम हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए शांति की प्रार्थना करते हैं. हम कामना करते हैं कि घायलों का स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक हो. ऐसी घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के साथ हमारी पूरी संवेदना है. 

ये खबर भी पढ़ें- ‘आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है’ बिहार से पीएम मोदी ने दी कड़ी चेतावनी

 

US Pahalgam Attack
      
Advertisment