कश्मीर में शून्य से 6 डिग्री नीचे गिरा पारा, दिल्ली, राजस्थान, यूपी में नए साल के पहले दिन शीतलहर जारी

Weather Update: नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के बीच हुई. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इस बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Weather Update: नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के बीच हुई. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इस बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir Weather

घाटी में बर्फबारी तो मैदानों पर शीतलहर का कहर Photograph: (ANI)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में इस साल अब तक घना कोहरा नहीं छाया है लेकिन नए साल के पहले दिन शीतलहर का कहर जारी है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में शीतलहर चल रही है. इस बीच राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस हो गया. इस दौरान लोग ठंड से बचने के लिए अलाव के आसपास इकट्ठा नजर आए.

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड

Advertisment

उत्तर भारत में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान गिर गया. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि राजधानी के कई हिस्सों में घना कोहरा भी देखने को मिला. इससे पहले 2024 के आखिरी दिन यानी मंगलवार को दिल्ली में सुबह 8:30 बजे तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: 2025 के पहले दिन योगी ने दिया बड़ा गिफ्ट- अब यूपी में 6 रुपए किलो चावल और 18 रुपए किलो चीनी...देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने शहर की बेघर आबादी के लिए आश्रय स्थल के रूप में 235 पैगोडा टेंट लगाए हैं. इसके साथ ही एम्स, लोधी रोड और निज़ामुद्दीन फ्लाईओवर जैसे इलाकों में भी रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं. इस बीच बुधवार को दिनभर लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत महसूस करते देखे गए. इस बीच नववर्ष के मौके पर कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर और झंडेवालान मंदिर में भी सुबह-सुबह भारी भीड़ देखने को मिली.

राजस्थान में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड

उधर राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह 8:30 बजे तापमान गिरकर 7.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. जबकि बीकानेर और चुरू में पारा गिरकर क्रमशः 7 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi-Maharashtra से 41 बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट, ऐसे हुए थे दाखिल हैरान करता है रूट, रैकेट का भंडाफोड़

कैसा ही यूपी का हाल

वहीं उत्तर प्रदेश में भी आज ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. बुधवार को अयोध्या कोहरे में लिपटी रही, जबकि मेरठ में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवीं राजधानी लखनऊ में पारा गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार के बाद कड़ाके की ठंड कम होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: समुद्र में बढ़ेगी भारत की ताकत, 15 जनवरी को नौसेना में शामिल होंगे वॉरशिप नीलगिरि, सूरत और पनडुब्बी वाघशीर

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे

वहीं जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, श्रीनगर में डल झील भीषण ठंड के कारण जम गई है. आईएमडी के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे श्रीनगर में तापमान -1.5 डिग्री, गुलमर्ग में -2.4 डिग्री, पहलगाम में -6 डिग्री सेल्सियस, जबकि बनिहाल और कुपवाड़ा में तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

weather update today Weather Forecast Delhi Weather national news Weather Update imd National News In Hindi
Advertisment