/newsnation/media/media_files/2025/03/05/chQlFmLE8Lan7JxFQ61M.jpg)
Telangana Tunnel accident Photograph: (social media)
तेलंगाना के नगरकुरनूल में सुरंग में फंसे आठ लोगों को बचाने प्रयास जारी है. श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन खंड के ढहने के बाद से यहां पर मजदूर बीते 12 दिनों से फंसे हैं. बचाव अभियान के तहत वैज्ञानिकों की ओर से सुझाए गए स्थानों पर मानव उपस्थिति का पता लगाने प्रयास किया. यहां पर खुदाई जारी है.
रोबोटिक्स टीम बचाव में जुटी
रोबोटिक्स कंपनी की एक टीम आंशिक रूप से ध्वस्त एसएलबीसी सुरंग के पहुंच गई है. यहां मजदूर फंसे हुए हैं. राज्य सरकार बचाव अभियान में रोबोट के उपयोग की संभावना तलाश में जुटी है. अफसरों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली स्थित राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भी बचाव दलों के साथ भूकंप संबंधी अध्ययन करने को लेकर सुरंग के अंदर गए हैं.
इस दौरान CM ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार को सुरंग स्थल का दौरा किया. इस दौरान बचाव अधिकारियों के साथ बातचीत हो रही हैं. उन्होंने कहा कि श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन खंड के ढहने के बाद सुरंग के अंदर फंसे आठ लोगों के वास्तविक स्थान का अब तक पता नहीं चल पाया है. उनकी सरकार बचाव प्रयासों में तेजी लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने में लगी है. सीएम ने कहा कि क्षतिग्रस्त कन्वेयर बेल्ट’ की मरम्मत होने के बाद बचाव अभियान तेज होगा. यह काफी अहम भूमिका निभाती है. बेल्ट के सोमवार तक फिर से काम करने की उम्मीद है. सीएम के अनुसार, सरकार संकट को हल करने को लेकर पीड़ित परिवारों को मदद के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले 48 घंटे लोगों को महसूस होगी ठंड, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें: 2027 और 2028 में होंगे दो कुंभ और एक अर्धकुंभ: उज्जैन में इस दिन होंगे अमृत स्नान, तैयारियां हो गईं तेज