/newsnation/media/media_files/2025/03/05/wmUDOMXuDEYothWJeZXX.jpg)
delhi weather update Photograph: (social media)
पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और हल्की बरसात का असर मैदानी इलाके में भी देखने को मिलेगा. बरसात का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश के कई भागों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में तापमान में गिरावट की संभावना बनी हुई है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी गई है. यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार हवाएं चलने लगीं. इसके कारण दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की ठंडक महसूस की गई. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहा. इस दौरान हल्का कोहरा भी देखने को मिला. ये सिलसिला अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा.
दिल्ली में बदला मौसम
राजधानी में बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलने लगीं. इस दौरान न्यूनतम तापमान गिरकर 11.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. यह सामान्य से 1.6 डिग्री कम है. अगले 24 घंटे भी ऐसा ही वातावरण रहने की उम्मीद है. यहां पर 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
मौसम बदलने की वजह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहाड़ी राज्यों से आने वाली बर्फीली हवाओं से मैदानी क्षेत्र के मौसम में हल्की ठंड महसूस होने वाली है. पहाड़ी राज्यों से दिल्ली की तरफ ठंडी हवाओं का आगमन छह मार्च तक जारी रहने की उम्मीद है. इस दौरान एनसीआर में सर्दी बढ़ सकती है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का एक्यूआई स्तर अभी 148 है, यह मध्यम श्रेणी में माना जा रहा है.
दिल्ली के तापमान में हो रहीं बढ़ोतरी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 8 मार्च से दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी होगी. एक अनुमान की मानें तो न्यूनतम तापमान इस हफ्ते के अंत तक बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है. आने समय में गर्मी तेज होगी. फिलहाल कुछ दिनों तक ठंड महसूस होगी.